इंदौर के 6 लोगों की बुधवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दर्दनाक मौत हो गई। दो युवक रामदेवरा दर्शन के लिए राजस्थान जा रहे थे, तभी बीकानेर के नापासर के पास भारतमाला हाईवे पर उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्य हादसे में इंदौर के चार कपड़ा कारोबारियों की अमरावती-वर्धा मार्ग पर मौत हो गई।
पहला हादसा:
- इंदौर के राजेश जोशी (42) और राकेश यादव (46) रामदेवरा दर्शन के लिए कार से जा रहे थे।
- नापासर के पास भारतमाला सड़क पर उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई।
- दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
- वासुदेव, रुमित सिंह और हरेंद्र सिंह घायल हो गए।
दूसरा हादसा:
- इंदौर के संतोष जैन, सचिन जैन, संजय जैन और एक अन्य व्यक्ति अमरावती-वर्धा मार्ग पर जा रहे थे।
- उनकी कार किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई।
- चारों कपड़ा कारोबारियों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस जांच कर रही है:
- दोनों हादसों की जांच पुलिस कर रही है।
- अभी तक हादसों के कारणों का पता नहीं चल पाया है।