Ayodhya Ram Mandir: इस शहर में मनाया जाएगा भव्य रामोत्‍सव, 500 से ज्यादा मंदिरों में होंगे आयोजन, 20 संतों को अयोधा से मिला आमंत्रण

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 10, 2024

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जोरों शोरों से तैयारियां चल रही है। बताया जा रहा है अयोध्या धाम में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए नगर के 20 करीब संतों को आमंत्रण किया गया है। बता दें विश्व हिंदू परिषद ने आयोध्या से आए निमंत्रण पत्रों को संतों को विशिष्ट रूप से देकर अयोध्याधाम के लिए आमंत्रित किया गया है। जानकारी के मुताबिक बता दें संतों ने बड़े हर्ष और उल्लाससे प्राण-प्रतिष्ठा के समारोह में शामिल होने की स्वीकृति प्रदान की है। इसके अलावा नगर के करीब 500 से अधिक मंदिरों में श्री राम उत्सव मनाने की तैयारियां की जा रही हैं।

सरदार जमदार साहेब का सबसे प्राचीन महादेव का मंदिर परिवार के माध्यम से 22 जनवरी को पंचमुखी हनुमान मंदिर से कृष्णा एनक्लेव कॉलोनी तक रामलला की पालकी शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं इन मंदिरों के ट्रस्टियों और पुजारी एवं संत-संतों से प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दिन देवालयों में आकर्षक विद्युत-साज सज्जा, दीप जलाना रामनाम के कीर्तन के साथ कई अन्य धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया था। बताया जा रहा है गृह संपर्क अभियान के नौवें दिन राम भक्तों ने 14 हजार 900 परिवारों से संपर्क कर पीले चावल देकर 22 जनवरी के बाद अयोध्या धाम दर्शन के लिए आमंत्रित किया गया है।

समारोह का साक्षी बनना सौभाग्य की बात

बता दें विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष पप्पू वर्मा ने बताया है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से ग्वालियर के करीब 20 से अधिक संतो को निमंत्रण दिया जा रहा है। बीते मंगलवार के दिन आभा मठ के महंत उपेंद्र शेगांवकर महाराज, ऋषभ देव महाराज लाल टिपरा,अभय कात्यायनी महाराज, सुदीप्ता नन्द महाराज, चुना खो महाराज, मद्धा खो महाराज, ढोली बुआ महाराज को आमंत्रण विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता व्यक्तिगत तौर पर दिए गए हैं। वहीं संतों ने निमंत्रण पत्र को स्वीकार करते हुए कहा है कि रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होना बड़े सौभाग्य की बात है।