इंदौर : आज रवींद्र नाट्य गृह में हुई विधान सभा 1 की वार्ड स्तरीय संकट प्रबन्धन समिति की बैठक में विधायक संजय शुक्ला और शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल भी पहुचे। उन्होंने कहा कि चुनाव अभी दूर हैं अभी तो सारे मतभेद भुलाकर साथ मिलजुलकर काम करने की जरूरत है। बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि वार्ड की परिस्थितियों के हिसाब से वार्ड समितियों को निर्णय लेना है स्थानीय लेवल पर लिए गए निर्णय का हम पूरा समर्थन करेंगे।
उन्होंने कहा कि वार्ड समितियों की जवाबदारी है कि कोरोना के जो मरीज घर पर हैं उन्हें कोविड केयर सेंटर पहुचाएं। जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ निशांत खरे ने बैठक में कहा कि हम कोविड की भाषा भी सीख गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों 100 लोगों को नकली रेमडेसीविर का इंजेक्शन लगा दिया गया। जिनमें से 95 लोग ठीक हो गए। इसका मतलब है कि 95 लोगों को रेमडेसीविर की जरूरत ही नहीं थी ।
डॉक्टर खरे ने कहा कि हमें कोरोना का ट्रीटमेंट नहीं मालूम लेकिन हम इसे बढ़ने से रोक सकते हैं। इसे बांध सकते हैं। इस बार सबसे बड़ी चुनौती ग्रामीण क्षेत्रों में ही है । वहीं शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि अब हमें मिलजुल कर काम करने की जरूरत है अभी सोचना है कि कोरोना से कैसे लड़े। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जन वर्तमान हालातों में अपने सभी मतभेद भुलाकर साथ में काम करना चाहते है ।
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि वर्तमान में समाज को हमारी जरूरत है हम सब मिलकर काम करेंगे तो अच्छा रहेगा। लोग डरे हुए हैं उन्होंने मांग रखी कि हर वार्ड में एक कोविड केयर सेंटर बनाया जाए । क्योंकि लोग अन्य जगह पर जाने से डर रहे हैं। इन जगहों पर सिर्फ जिला प्रशासन नर्सों की व्यवस्था कर दे बाकी व्यवस्थाएं हम कर देंगे। सांसद श्री शंकर लालवानी ने बैठक में कहा कि यह बीमारी बहुत घातक है। सावधानी रखने के लिए वार्ड समितियां बनाई गई हैं।
दिल्ली और भोपाल में होने वाले निर्णय को उक्त समितियां ही लागू करवा सकती हैं। श्री लालवानी ने कहा कि हॉस्पिटल का माहौल देखकर आम आदमी घबरा जाता है उन्होंने कहा कि इन वार्ड समितियों की टोली को निचले स्तर तक ले जाने की जरूरत है। बैठक में भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने भी अपने विचार रखे।