केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने शनिवार को एक वक्तव्य में बातों ही बातों में अपने मन का अनकहा दर्द दबी जुबां में बयां किया। इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा की किसी का भी इस्तेमाल करके फेंकना ठीक नहीं है। यदि किसी को साथ लिया है तो उसका पूरा साथ निभाना चाहिए ना कि उसे बीच में ही कहीं छोड़ दिया जाए। उनके इस बयान को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं।
Also Read-Indore : महापौर भार्गव ने देखा साथियों संग भारत-पाक क्रिकेट मैच, जीत पर मनाया जश्न
कहा हार मानने तक हार नहीं होती
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने वक्तव्य में आगे कहा की किसी भी व्यक्ति के हार मानने लेने तक उसकी हार नहीं होती। दरअसल नितिन गडकरी नागपुर में उद्यमियों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे जब उन्होंने अपने ये विचार प्रकट किए। उनके इन विचारों के विभिन्न अर्थ निकाले जा रहे हैं।
Also Read-भाद्रपद शुक्ला द्वितीय : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन
हाल ही में किए गए हैं बीजेपी संसदीय बोर्ड से बाहर
गौरतलब है कि नितिन गडकरी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड से बाहर कर दिए गए हैं। अब राजनीती से इतर सामाजिक सभा में उनके द्वारा दिए गए इन बयानों को लेकर भी राजनैतिक गलिहारों में चर्चाएं तेज हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्दीय ग्रह मंत्री अमित शाह से उनके रिश्ते की वर्तमान सच्चाई भी नितिन गडकरी के इन कथनों में से झलकती नजर आ रही है।