अयोध्या में बन रहें Ram Mandir के लिए आया तीन गुना चंदा, पैसों को गिनने में लग रहें इतने दिन

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि दानपात्र से निकलने वाले नोटों की गिनती और उन्हें एकत्र करने के लिए तैनात किए गए बैंक अधिकारियों ने ट्रस्ट को बताया है कि दान की धनराशि में पहले की तुलना में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। जैसा की हम सभी जानते हैं कि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण में एकत्र किए जाने वाले नकद चंदे का पैसा तीन गुना अधिक बढ़ गया है। श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी और कहा कि राम जन्मभूमि आ रहे भक्त अधिक से अधिक मात्रा में नगद डोनेशन दे रहे हैं।

तीन गुना हुआ Ram Mandir के लिए आने वाला चंदा, एक बार निकलने वाले पैसे को गिनने में लग रहे 15 दिन

ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि डोनेशन बॉक्स से निकलने वाले कैश की गिनती और उन्हें जमा करने के लिए नियुक्त किए गए बैंक कर्मचारी ने ट्रस्ट को इस बात की सूचना दी है कि पैसों में पहले के मुकाबले 3 गुना वृद्धि देखी गई है।

अयोध्या में बन रहें Ram Mandir के लिए आया तीन गुना चंदा, पैसों को गिनने में लग रहें इतने दिन

Also Read – Live Darshan: कीजिए हमारे साथ देश और दुनिया के प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन

Ayodhya Ram Mandir Will Be Ready In 2024 Open For Public Shri Ramjanmbhoomi Teerth Kshetra Trust Given Information | अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए हो जाएं तैयार, 2024 में पूरी

प्रकाश गुप्ता ने बताया कि राम मंदिर के लिए दानपात्र से एक बार में जो पैसे निकाले जाते हैं उन्हें गिनने में 15 दिनों का वक्त लग जाता है। साथ ही उन्होंने बताया कि महज 15 दिन में ही दान की राशि एक करोड़ रूपए हो गई है। राम मंदिर के दानपात्र को हर 10 दिन पर खोला जाता है। गिनती करने के लिए SBI के दो कर्मचारी लगे।

No one can guarantee the thousand years of Ram temple being built in Ayodhya says Champat Rai - 'अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के हजार साल की गारंटी कोई नहीं दे

उन्होंने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक ने राम मंदिर के दानपात्र में दिए जाने वाले पैसे की गिनती करने के लिए और फिर गिनती करके उसे बैंक में जमा करने के लिए दो कर्मचारियों को नियुक्त किया है। वहीं, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने भी इस बारे में कहा कि राम मंदिर के लिए आने वाले चंदे के पैसों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

यूपी:रामनगरी से जुड़ेंगे दर्शनीय और धार्मिक स्थल, 873.37 वर्ग किलोमीटर का होगा दायरा - Ram Mandir Ayodhya Scenic And Religious Places Will Be Connected With Ramnagari - Amar Ujala Hindi ...

इसे देखते हुए आने वाले समय में इसके लिए तिरुपति बालाजी मंदिर के जैसी ही यहां पर भी व्यवस्था करनी पड़ेगी। आपको बता दें कि तिरुपति बालाजी मंदिर में भक्तों द्वारा दिए जाने वाले दान के पैसों को गिनने के लिए वहां के कर्मचारियों को ही लगाया गया है। वो रोज इसकी गिनती करते हैं।