हैदराबाद में 10 फरवरी से तीन दिवसीय विक्रमोत्‍सव का आयोजन, सम्राट विक्रमादित्‍य महानाट्य का होगा मंचन

mukti_gupta
Updated on:

उज्‍जैन। भारत उत्‍कर्ष और नवजागरण पर एकाग्र तीन दिवसीय विक्रमोत्‍सव (Vikramotsav) 2023 का आयोजन 10 फरवरी 2023 से हैदराबाद में किया जा रहा है। इस विक्रमोत्‍सव का शुभारंभ मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता संस्‍कृति, पर्यटन, धार्मिक न्‍यास एवं धर्मस्‍व मंत्री उषा ठाकुर तथा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। इस मौके पर मध्‍य प्रदेश के प्रभारी मुरलीधर राव की विशेष उपस्थिति रहेगी।

महाराजा विक्रमादित्‍य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने बताया कि विक्रमोत्‍सव 2023 का आयोजन 10, 11 व 12 फरवरी 2023 को हैदराबाद के एचएमटी ग्राउंड में किया जा रहा है। विक्रमोत्‍सव के पहले दिन की शुरूआत इतिहास पुरूष उज्‍जयिनी के सम्राट विक्रमादित्‍य पर केन्द्रित ”महानाट्य सम्राट विक्रमादित्‍य” के मंचन से होगी।

Also Read : इस स्कीम के तहत उज्जैन संभाग के 10 और प्रदेश के 70 रेलवे स्टेशन बनेंगे विश्वस्तरीय

इस प्रस्‍तुति में विक्रमादित्‍य जैसे विराट व्‍यक्तित्‍व की जन्‍म से लेकर सम्राट बनने तक की संपूर्ण गाथा को प्रस्‍तुत किया जायेगा। इस महानाट्य में 200 कलाकार, घोड़े, रथ, पालकी, आतिशबाजी, विद्युत एवं प्रकाश की आधुनिक तकनीकी के सुन्‍दर संयोजन के माध्‍यम से देश का दूसरा महानाट्य तैयार किया गया है। उन्‍होंने कहा कि विक्रमादित्‍य, विक्रमकालीन मुद्रा एवं मुद्रांक और भारतीय ऋषि वैज्ञानिकों पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी।