PM मोदी, अमित शाह और बिहार के CM को जान से मारने की धमकी, शख्स ने दिल्ली पुलिस को किया फोन

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: June 21, 2023

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को आज दो पीसीआर कॉल आये है जिमसें एक शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी है। मामला सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई और मामले की जांच के लिए एक टीम भी गठित कर दी गई। बताया जा रहा है कि, दिल्ली पुलिस को बुधवार की सुबह फोन आया है।

दिल्ली पुलिस द्वारा कॉल करने वाले का पता लगाने के लिए एक टीम तैनात की गई। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए कॉलर को ट्रेस किया। इस कॉल के बाद दिल्ली से बिहार तक हड़कंप मच गया है। बतायाजा रहा है कि, पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली। आरोपी शख्स का नाम संजय वर्मा है और उसने शराब के नशे में ऐसा किया। आरोपी फिलहाल फरार है।

Also Read – कमलनाथ का एक और बड़ा ऐलान- कांग्रेस की सरकार बनने पर OBC को दिया जाएगा 27% आरक्षण

आरोपी के परिवार का कहना है कि वह आदतन शराब पीता है। इस कॉल के सामने आने के बाद से ही दिल्ली पुलिस बिल्कुल अलर्ट मोड पर आ गई है। दिल्ली पुलिस आरोपी की धर पकड़ के लिए रेड कर रही है। पुलिस के मुताबिक उसका नाम संजय वर्मा है और वह दिल्ली के मादीपुर इलाके का रहने वाला है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार पुलिस के पास धमकी भरी कॉल पहुंची हैं।