धर्म का हवाला देकर इस टीवी एक्टर ने छोड़ा अभिनय, कहा- अल्लाह के सामने…

Rishabh
Published on:

बॉलीवुड और टीवी सिरियल में काम करने वाले कई सितारे आज भी निजी कारणों से बॉलीवुड की चकाचौंध वाली दुनिया को अलविदा कह चुके है लेकिन कई सितारे ऐसे भी है जो धर्म के कारण अभिनय स एकीनार कर लेते है पूर्व में बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल सना खान ने भी इस्लाम को सर्वोपरि कहकर अभिनय की दुनिया को अलविदा कह दिया था

अब इस लिस्ट में टीवी अभिनेता सकीब खान ने भी धर्म का हवाला देते हुए एक्टिंग की दुनिया को छोड़ने का ऐलान किया है। सकीब खान रियलिटी शो रोडिज का हिस्सा रह चुके है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में सकीब खान ने बताया है कि वह भटक रहे थे और अपने धर्म के सिद्धांतों के खिलाफ जा रहे थे। वह भविष्य में मॉडलिंग या अभिनय नहीं करेंगे। उन्होंने फैंस को यह भी बताया कि उनके पास ढेर सारे कई प्रोजेक्ट्स थे, लेकिन भगवान के पास उनके लिए अन्य योजनाएं थीं।

सकीब खान ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘असलामलेकुम भाइयो और बहनों, आशा है कि आप सभी अच्छा कर रहे होंगे। आज की पोस्ट अभिनय की दुनिया को छोड़ने की घोषणा से संबंधित है। इसलिए मैं भविष्य में कोई मॉडलिंग और एक्टिंग नहीं करूंगा। ऐसा नहीं है कि काम नहीं था कि मेरे पास या मैंने छोड़ दिया !! मेरे पास अच्छे प्रोजेक्ट थे। बस अल्लाह की मर्जी नहीं थी। जरूर कुछ अच्छा और बेहतर अल्लाह ने सोचा होगा मेरे लिए, इंशा अल्लाह। वह सबसे बेहतर योजना बनाने वाले हैं।’

https://www.instagram.com/p/CNO5kOXjN4M/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

उन्होंने कहा ‘वो तो दुनिया के लिए और आखिरत (मृत्यु के बाद का जीवन) के लिए तो कुछ भी नहीं। मैं नमाज पढ़ता था और दुआ करता था लेकिन मैंने पाया कि मुझे ‘सुकून’ और ईश्वर के प्रति मेरी जवाबदेही में कमी थी। तो अब मैं पूरी तरह से अल्लाह के सामने आत्मसमर्पण कर रहा हूं। वो सुकून जिसकी मुझे तलाश थी, वो तो मेरे सामने था, मेरी किताब में (हमारी पवित्र किताब कुरान)।’