इस खिलाड़ी को टेस्ट में मिलेगी पाकिस्तान की कप्तानी, PCB ने बाबर की कप्तानी पर लिया यह निर्णय

Shivani Rathore
Published on:

USA और भारत के खिलाफ टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। पहले ही राउंड के बाद टीम बाहर हो गई थी। बाबर के भविष्य को लेकर इसके बाद से ही सवाल उठ रहे हैं। बाबर आज़म की कपतानी को लेकर इस ख़राब प्रदर्शन के बाद सवाल उठ रहे हैं।

टेस्ट टीम की कप्तानी को लेकर इसी बीच PCB ने एक बड़ा फैसला लिया है। बुधवार को PCB ने एक मीटिंग बुलाई जिसमें यह फैसला लिया गया। आपको बता दें की इस मीटिंग के बाद पीसीबी और जेसन गिलेस्पी ने शान मक़सूद पर भरोसा जताया है। मीटिंग में यह निर्णय लिया गया की वे रेड बॉल में पाकिस्तान की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल अक्टूबर में पाकिस्तान को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मेज़बानी करनी है।