लॉकडाउन के कारण आर्थिक मंदी से जूंझ रही ये जूनियर आर्टिस्ट, नहीं चुका पा रहे रेंट

Rishabh
Published on:

कोरोना की इस नई लहर ने फिर पुरे देश की व्यवस्थाओ को हिला कर रख दिया है, ऐसे में एक बार फिर कई लोग कोरोना के कारण अपने काम से हाथ धो बैठे है, साथ ही कइयों को भारी नुकसान झेलना पद रहा है, ऐसा नहीं है कोरोना के कारण केवल आम जनता ही आर्थिक मंदी से परेशान है, बल्कि फ़िल्म इंडस्ट्री पर भी इसका प्रभाव पड़ा है और लॉकडाउन के कारण लंबे समय से शूटिंग बंद है जिससे इंडस्ट्री के कई जूनियर आर्टिस्ट के सामने आर्थिक संकट खड़ा हुआ है, और ऐसे में एक ऐसी जूनियर आर्टिस्ट की कहानी सामने आ रही है जो पिछले 15 सालो से इंडस्ट्री का हिस्सा रही है।

बता दें कि कोरोना के कारण लॉकडाउन से बंद हुई शूटिंग के कारण जूनियर आर्टिस्ट भावना ने न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए अपने इस दुःख को बांटा है, उन्होंने बताया है कि ‘वे अपने घर का किराया भी नहीं भर पा रही है, मैं सिंगल मां हूं, पति की डेथ एक अरसे पहले हो गई, मां के साथ यहां रहती हूं, मेरी आमदनी शूटिंग पर निर्भर थी, मैंने पिछले 3 महीने से घर की रेंट नहीं दी है, बिजली बिल तक नहीं भर पा रही हूं, कर्ज और ब्याज पर जिंदगी जी रही।’

आज कोरोना के कारण जो लॉकडाउन लगा है उससे तीस मार खां, अग्निपथ, गजनी, स्लमडॉग के अलावा 200 से ज्यादा फिल्मो में काम करने वाली जूनियर आर्टिस्ट का ये हाल हुआ है, कि उन्होंने कई छोटी नौकरियों के लिए भी अप्लाई किया था लेकिन कोई रास्ता नहीं निकला। ऐसा नहीं है ये अकेली आर्टिस्ट है जो इस परेशानी से गुजर रही है, ऐसे कई लोग है जो इस तर आर्थिक मंदी से गुजर रहे है।