अगले 24 घंटों के प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather Update Today: काफी दिनों से प्रदेश के मौसम में निरंतर परिवर्तन का दौर जारी हैं। जहां दिसंबर महीने के आगाज के साथ ही प्रदेश में भीषण सर्दी देखी जा रही है। जिस पर मौसम कार्यालय के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के दौरान आगामी दिनों में वर्षा हो सकती है। इधर प्रदेश में मेघों ने अपना जमावड़ा लगा रखा है। यहां जबलपुर, भोपाल, शहडोल, सागर, ग्वालियर, इंदौर संभाग के जिलों में छिटपुट स्थानों पर वर्षा का क्रम अभी भी बरकरार है।

वहीं प्रदेश में एक साथ सक्रिय कई मौसम प्रणालियों के चलते प्रचंड परिवर्तन दर्ज किया जा रहा हैं। दरअसल 5 सक्रिय मौसम प्रणाली के चलते बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से निरंतर प्रेशर आ रहा है। इसके चलते ही ग्वालियर, चंबल संभाग, छतरपुर, टीकमगढ़ निवाड़ी आदि जगहों पर वृष्टि की आशंका व्यक्त की जा रही है। वहीं, कई जिलों में काली चादर को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है।

कल यानी इतवार के दिन प्रदेश के गौहरगंज में एक मिमी, ग्यारसपुर में भी एक मिलीमीटर तो भोपाल और अरेरा हिल्स में 1 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। जिस के कारण मौसम कार्यालय की माने तो प्रदेश में अगले 48 घंटों तक ऐसे ही मेघों की आंख मिचौली देखने मिलती रहेगी। इसके साथ ही गरज चमक के साथ वर्षा भी हो सकती है। इसके लिए IMD ने भी अपनी एक बड़ी और महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कर दी है। ये ग्वालियर और चंबल संभाग है। इसके साथ ही विदिशा, राजगढ़,मंदसौर नीमच है।

मेघ बढ़ा रहे अल्प टेंपरेचर

इधर प्रदेश में मेघों के छाए रहने के दौरान कम से कम टेंपरेचर में कमी नहीं मिल पा रही है। जिसके फलस्वरूप वेदर डिपार्टमेंट की माने तो 6 दिसंबर के बाद ही मौसम स्पष्ट रहेगा साथ ही उत्तर से होकर जाने वाली हवाओं के चलते टेंपरेचर गिरेगा और भीषण ठंड पड़ने के आसार जताए जा रहे हैं। इंदौर में अलनीनो के धुआंधार प्रभाव के चलते दिसंबर का पहले सप्ताह में सामान्य सर्दी पड़ेगी लेकिन बाद में इसका प्रकोप समाप्त होते ही सर्दी का समापन हो जाएगा।

बीते 24 घंटों के मौसम का मिजाज

यहां MP में पारे में ज्यादा से ज्यादा 27 डिग्री तो कम से कम टेंपरेचर 17 डिग्री के पार बना रह सकता है। इसके साथ ही दिन में 12 से 14 किमी प्रत्येक घंटे की तीव्र गति से ठंडी पवन चल सकती है। जिस पर अनेकों जिलों में प्रभात के वक्त सामान्य फॉग दर्ज किया जा सकता है। वहीं कई शहरों के पारे की बात करें तो भोपाल में सर्वाधिक 29.8 डिग्री वहीं, कम से कम 16.8 डिग्री था। इंदौर शहर में 28.2 अत्याधिक तो बेहद अल्प 18.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया हैं। वहीं ग्वालियर की बात करें तो अधिक से अधिक 25.2 तो कम से कम रिकॉर्ड किया गया हैं। जबलुपर संभाग में ज्यादा से ज्यादा 28.1 तो कम से कम 16.9 के आस पास रहा।

इन इलाकों में छाएगा घना कोहरा

चलिए आपको बता देते हैं कि आखिर वो ऐसे कौनसे जिले हैं। जहां कोहरे का कहर जारी रहेगा। यहां ठंड के दस्तक देने के साथ ही कई जिलों में प्रातः और देर संध्या के वक्त कोहरा अपना तेज प्रभाव दिखाने लगता है। इसमें जबलपुर, कटनी उमरिया,नरसिंहपुर, सागर, दमोह, भोपाल, रतलाम, इंदौर, देवास, उज्जैन, आगर-मालवा, गुना, अशोक नगर, दतिया जिलों में काली चादर सही धुआं देखा जा सकता है तो प्रदेश के कई जिलों में वर्षा भी हो सकती है।