नेताओं के मुंह से निकले आइटम, भूखा नंगा जैसे शब्द, पुलिस और प्रशासन ने की तगड़ी घेराबंदी

Ayushi
Published on:

विपिन नीमा

इंदौर: 28 सीटों के लिए हो रहा उप चुनाव चरम पर पहुंच चुका है। एक – एक सीट के लिए संघर्ष शुरू हो चुका है। चुनाव जीतने या जिताने के लिए नेता कैसे कैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे है। जैसे गली मोहल्ले का चुनाव हो रहा है। 28 सीटों के लिए हो रहे चुनाव प्रचार के दौरान भूखा नंगा, रावण, आइटम जैसे शब्दों का इस्तेमाल हो रहा है।

चुनाव में अभद्र भाषा की धूम
प्रदेश में 28 सीटों के लिए हो रहे उप चुनाव का रंग पूरी तरह से जम चुका है। चुनाव प्रचार में शब्द मर्यादा के उल्लंधन एवं अभद्र भाषाओं का खुलकर उपयोग हो रहा है। अभद्र भाषा इस्तेमाल करने वाले नेताओं पर किसी का कोई कंट्रोल नही है। चलते चुनाव में जब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक महिला मंत्री को आइटम बोल सकते है तो दूसरे नेता कुछ भी बोल सकते है। चुनाव आयोग को चुनाव प्रचार में अभद्र भाषा बोलने वाले नेताओं को तत्काल चुनाव से बाहर कर देना चाहिए। चुनाव में शालीनता लाने के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।

नेताओं के श्रीमुख से निकले ये शब्द
अभी तक चुनाव प्रचार के दौरान ऐसे ऐसे शब्द बाहर निकलकर सामने आए है जिसको सुनकर आप भी चोंक जाएंगे ।
गद्दार
नालायक
रावण
आयटम
चुन्नू-मुन्नू
भूखा-नंगा

नोटों पर निगरानी
कलेक्टर ने सांवेर विधानसभा के उप चुनाव हेतु खर्च पर निगरानी रखने के लिए 25 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 25 फ्लाइंग ओर 25 वीडियो सर्विलेंस टीम का गठन किया गया है । साथ ही 24 घंटे round-the-clock कार्रवाई करने तथा निगरानी रखने के आदेश दिए हैं। टीमें संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में सतत निगरानी कर रही हैं ।

प्रशासन का शिंकजा
चुनाव में जिला प्रशासन और पुलिस के निगरानी दलों द्वारा लगातार कार्रवाई कर शराब और नोटों के बंडल पकड़ रही है ।
5 अक्टूबर को पुलिस ने सिल्वर मॉल में 10 लाख 326000 जप्त किए।
6 अक्टूबर को एसडीम के निर्देशन में खुडैल क्षेत्र में स्टैटिक सर्विलेंस टीम द्वारा 10 लाख रुपए की राशि
जब्त की_ ।
7 अक्टूबर को में स्टैटिक सर्विलेंस टीम द्वारा अरविंदो नाके पर 50 लाख 89 हजार 500 की राशि जप्त की ।
21 अक्टूबर को कलेक्टर के निर्देश पर फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने 5.50 लाख रु जप्त किये।
सतत कार्यवाही की जा रही है एवं वर्तमान तक कुल 76,65,500,00 नकद राशि जप्त की जा चुकी है।
इसके अलावा 54 लाख रु मूल्य की अवैध शराब , तथा 33 लाख रु मूल्य के 17 वाहन भी जब्त किए है।