शुक्रवार को रात्रि 11 बजकर 23 मिनट से वृष राशि में प्रवेश कर चुके हैं। ऐसे में सूर्यदेव एक माह तक वृष राशि में रहेंगे। जिसकी वजह से वह पृथ्वी तत्व की राशियों वृष, कन्या और मकर के लिए सर्वाधिक हितकर रहेंग। बता दे, इन राशियों के महत्वपूर्ण कार्याें में गति आएगी। साथ ही रूके हुए कार्य भी बनेंगे। इसके साथ ही इन राशि वालों के लिए भाग्य की प्रबलता से चहुंओर श्रेष्ठता की स्थिति बनेगी। इन दिनों निसंकोच आगे बढ़ने की स्थिति सूर्यदेव इन राशि वालों का प्रदान कर रहे है।
बता दे, अग्नि तत्व की राशियों मेष, सिंह और धनु के लिए सूर्य का यह गोचर क्रमशः दूसरे, दसवें और छठे भाव में रहेगा। जिसकी वजह से धन संग्रह, पेशेवरता और कार्य व्यापार को तेज गति मिलेगी। साथ ही इन जातकों को पद प्रतिष्ठा और प्रभाव में भी वृद्धि होगी। साथ ही इनके प्रबंधन प्रशासन से जुड़े कार्य बनेंगे। वहीं अवरोधों में कमी आएगी। लेकिन आप बस वाणी व्यवहार में सहजता बनाए रखें।
ज्योतिषों के अनुसार, जल की राशियों कर्क वृश्चिक और मीन के लिए सूर्यदेव क्रमशः लाभ, साझेदारी और पराक्रम के भाव में रहेंगे। साथ ही आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों के साथ निजी जीवन में सकारात्मक संकेत बढे़ंगे। आपको बता दे, कर्क राशि के लोग इनमें अधिक लाभ में रहेंगे। मीन राशि वाले जोखिम उठाने में रुचि लेंगे। इसके साथ ही वृश्चिक के जातक थोड़ा संभलकर आगे बढ़ें। साथ ही इनके निजी जीवन में प्रेम और पवित्रता बढ़ेगी।
इसके अलावा सूर्यदेव का वृष राशि में भ्रमण वायु तत्व की राशियों के लिए सबसे कम सकारात्मक रहने वाला है। साथ ही मिथुन, तुला और कुंभ राशियों से सूर्यदेव क्रमशः बारहवें, आठवें और चौथे भाव में रहेंगे। वहीं आप अधिकारियों और वरिष्ठों की बातों को ध्यान से सुने। हालांकि आप इस दौरान इन राशियों के लिए शनि की ढैया और साढ़ेसाती का प्रभाव भी बना रहेगा। ऐसे में सभी को सतर्कता बढ़ाने की जरूरत है। लेकिन देवगुरु बृहस्पति की शुभभाव में स्थिति राहत प्रदान करेगी।