‘कमलनाथ’ के भाजपा में जाने की स्क्रिप्ट पहले ही लिखी जा चुकी है

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भारतीय जनता पार्टी में जाने की स्क्रिप्ट पहले ही लिखी जा चुकी है। इस स्क्रिप्ट के तहत कमलनाथ के कट्टर समर्थक इंदौर के प्रमुख कांग्रेस नेता स्वप्निल कोठारी के द्वारा इंदौर में अदानी ग्रुप का कार्यक्रम कराया गया। इस कार्यक्रम में अदानी ग्रुप के तीन सबसे बड़ा अधिकारी इंदौर पहुंचे। इन अधिकारियों के द्वारा शहर के प्रमुख लोगों से कोठारी के माध्यम से मुलाकात की गई।

इस समय गांधी परिवार के खास समझे जाने वाले कमलनाथ के भाजपा में जाने को लेकर प्रयास बाजी चल रही है। इस कयासबाजी की हकीकत तो पहले ही उजागर हो गई। यह स्क्रिप्ट पहले से ही लिख दी गई है जिसके तहत कमलनाथ भाजपा में जाएंगे। दरअसल इंदौर में शुक्रवार के दिन अदानी ग्रुप के द्वारा बाईपास पर स्थित होटल शेरेटन ग्रांड पैलेस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में अदानी ग्रुप का सहयोग इंदौर के प्रमुख कांग्रेस नेता एवं कमलनाथ के कट्टर समर्थक स्वप्निल कोठारी कर रहे थे।

इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अदानी ग्रुप के तीन सबसे बड़े अधिकारी जुगेशिंदर सिंह, रोहित सोनी और चरणजीत सिंह इंदौर पहुंचे। इन अधिकारियों के द्वारा इस कार्यक्रम में अदानी ग्रुप के वर्तमान कार्यों तथा भविष्य की योजनाओं को लेकर इंदौर के प्रमुख नागरिकों को जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में इंदौर के 400 प्रमुख लोगों को इन अधिकारियों से जोड़ने का कार्य कोठारी के द्वारा किया गया। अब यह निश्चित है कि कमलनाथ भाजपा में जाएंगे और उनके साथ में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के प्रमुख नेता स्वप्निल कोठारी भी भाजपा का दामन थामेंगे।