25 जून से शुरू होने जा रहा है आषाढ़ मास, यहां जाने प्रमुख त्योहार-व्रत की तारीख

Mohit
Published on:

हिंदी पंचांग के अनुसार 25 जून से आषाढ़ का महीना शुरू होने जा रहा है. इस महीनें की देवशयनी एकादशी से चौमासा या चतुर्मास प्रारंभ होता है. मान्यता अनुसार वर्षा के इन चार माहों में देवी-देवता के शयन में चले जाने के कारण विवाह, मुण्डन आदि शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. आषाढ़ महीने को संध‍ि काल का मास भी कहा जाता है क्‍योंक‍ि इसी दौरान ही मौसम में गर्मी खत्‍म होकर नमी बढ़ने लगती है. इसे वर्षा ऋतु का महीना भी कहा जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आषाढ़ महीने की समाप्ति 24 जुलाई को होगी.

इस माह में पड़ने वाले प्रमुख त्योहार एवं व्रत

25 जून – आषाढ़ प्रतिपदा

27 जून – गणेश चतुर्थी

28 जून – पंचक काल प्रारंभ

2 जुलाई – शीतलाष्टमी ( इसे राजस्थान में बसोड़ भी कहते हैं)

5 जुलाई – योगिनी एकादशी

7 जुलाई – प्रदोष व्रत

8 जुलाई – मासिक शिवरात्रि

9 जुलाई – हलहारिणी अमावस्या (यह श्राद्ध तथा दान-पुण्य की अमावस्या है)

11 जुलाई – गुप्त नवरात्रि का प्रारंभ

12 जुलाई – जगन्नाथ रथयात्रा प्रारंभ

13 जुलाई – विनायक चतुर्दशी व्रत

16 जुलाई – ताप्ती जयंती और कर्क संक्रांति

18 जुलाई – गुप्त नवरात्रि का पारण

20 जुलाई – ईद-उल-अजहा या बकरीद

20 जुलाई – देवशयनी एकादशी, चतुर्मास या चौमासा प्रारंभ

21 जुलाई – प्रदोष व्रत, वामन द्वादशी

22 जुलाई – विजया पार्वती व्रत व मंगला तेरस

24 जुलाई – आषाढ़ पूर्णिमा