इंदौर। रंजीत सिंह ट्रैफिक पुलिस का जाना माना चेहरा है. अपने शानदार डांस मूव्स के साथ इंदौर की सड़कों का ट्रैफिक बखूबी संभालते हैं उनकी इस अदा के सभी कायल है. रंजीत की अदा का यह जादू इन दिनों लद्दाख में चल रहा है. यहां की यातायात को इन दिनों रंजीत सिंह के डांस स्टेप पर ताल से ताल मिलाती ट्रैफिक संभालती दिख रही है.
बता दें कि लद्दाख पुलिस की ओर से किए गए आग्रह पर रंजीत ट्रैफिक पुलिस को ट्रेनिंग देने के लिए गए हुए हैं. 1 अप्रैल से वह यहां पर लद्दाख के सभी मुख्य चौराहों पर डांस करते हुए जवानों को ट्रैफिक कंट्रोल करना सिखा रहे हैं. रंजीत की शानदार स्टाइल को देखकर यहां आने वाले टूरिस्ट काफी खुश नजर आ रहे हैं. लद्दाख के निवासी और यहां आने वाले अन्य लोग उनके साथ सेल्फी लेते और डांस करते दिखाई दे रहे हैं. रंजीत का ट्रैफिक रूल्स का ज्ञान देखकर सभी लोग आश्चर्य भी कर रहे हैं.
Must Read- इस सुपरस्टार ने ली Bharti Singh के बच्चे को लॉन्च करने की जिम्मेदारी, वायरल हुआ Video
रंजीत लद्दाख के जामयांग त्सेरिंग चौराहा पर रोज 3 से 4 घंटे ट्रैफिक संभालते दिखाई दे रहे हैं. उनकी शानदार एनर्जी को देखकर आस-पास के व्यापारी उनके लिए काजू बादाम लेकर पहुंच रहे हैं और उनकी तारीफ करते हुए बता रहे हैं कि आपकी एनर्जी देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. ऐसा पहली बार देखा है जब कोई ट्रैफिक पुलिस का जवान डांस करते हुए बेहतरीन तरीके से यातायात संभाल रहा है.
लद्दाख में इस वक्त ट्रैफिक बहुत ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि इस वक्त में वहां पर बड़ी संख्या में लोग घूमने पहुंचते हैं. लद्दाख से लेह तक की सड़क बहुत सक्रिय है जिसकी वजह से अगर यहां जाम लग जाए तो इससे खोलने में घंटों लग जाते हैं, लेकिन रंजीत का यह मानना है कि उनके स्टेप के अनुसार डांस करते हुए पर्यटकों का मनोरंजन करने के साथ यातायात नियमों का आसानी से पालन करवाया जा सकता है.