देशभर में कोरोना का संक्रमण लगातार कम होता दिखाई दे रहा है. हर दिन कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 54 हजार 069 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1321 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई है.
ICMR के मुताबिक, बीते बुधवार को देश में 18 लाख 59 हजार 469 सैंपल की जांच की गई. नए आंकड़ों को मिलाकर अब तक 39 करोड़ 78 लाख 32 हजार 667 नमूने जांचे जा चुके हैं. गुरुवार सुबह सात बजे तक के सरकारी आंकड़े बताते हैं कि देश में 30 करोड़ 16 लाख 26 हजार 028 वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं. इनमें पहले डोज की संख्या 24 करोड़ 82 लाख 24 हजार 925 है. जबकि, दूसरे डोज के मामले में यह आंकड़ा 5 करोड़ 34 लाख 01 हजार 103 है.