छात्रावासों में पहुंची डॉक्टरों की टीम, नि:शुल्क इलाज कर बच्चों को बांटी दवाई

RitikRajput
Published on:

Indore : इंदौर जिले में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर छात्रावासों में रहने वाले बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत आयुष विभाग के चिकित्सकों का दल छात्रावासों में पहुंचा। यहां उन्होंने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और निशुल्क दवाईयां देकर उनका इलाज किया।

जिला आयुष अधिकारी डॉ. हंसा बारिया ने बताया कि इंदौर जिले के छात्रावासो में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 557 छात्र एवं 1436 छात्राएं कुल 1993 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया। इन्हें निशुल्क औषधियां प्रदान की गई। नोडल अधिकारी डॉ. अनिता खलखो ने बताया कि बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा भी दी गई। उन्हें जल जनित मौसमी बीमारियों सहित अन्य बीमारियों की रोकथाम के उपाय बताये गये। बच्चों को सर्दी-खांसी, उल्टी-दस्त, चर्म रोग, क्रमी रोग के साथ विशेष रूप से रक्तल्पता की औषधियां प्रदान की गई।

महिला चिकित्सको ने बालिकाओं को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की समझाईश दी। चिकित्सकों ने पौष्टिक आहार की जानकारी विस्तृत रूप से दी। बच्चों को योग-प्राणायाम, आसन की उपयोगिता बताते हुए वैज्ञानिक आधार से योग करना सिखाया।

होम्योपैथी औषधि मलेरिया ऑफ 200 का वितरण मलेरिया रोग प्रतिरोध के लिए किया गया। अभियान में चिकित्सको एवं पैरामेडिकल, छात्रावास प्रभारी का सहयोग सराहनीय रहा।