बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रही है- टीम इंडिया, 27 जुलाई को इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला

Pinal Patidar
Updated on:

भारतीय टीम ने पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज से मुकाबला करके दूसरा वनडे मैच 2-0 की बढ़त के साथ अपने नाम कर लिया था। इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला 27 जुलाई को होने वाला है। वैसे भी यदि शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम तीसरे वनडे मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है तो वह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी।

पहली बार इतिहास में दर्ज हो सकता है नाम

इतिहास के पन्नों को पलटकर देखा जाए तो इंडिया टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उसके घर पर वनडे सीरीज जीत नहीं पाई है। अगर भारत तीसरा वनडे जीतती है तो वह इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लेगी। इसके पहले तक भारत-विंडीज के बीच कैरेबियाई जमीं पर 9 वनडे सीरीज का मुकाबला हुआ था। जिसमें चार सीरीज वेस्टइंडीज के नाम रही, वहीं पांच सीरीज भारत ने जीता था।

इस दौरान भारत का बेस्ट प्रदर्शन 2017 में रहा था, जहां उसने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से जीत हासिल की थी। भारतीय टीम पहली बार 1983 में वनडे सीरीज खेलने वेस्टइंडीज गई थी। यानी कि 39 साल से भारतीय टीम वेस्टइंडीज को उसकी धरती पर वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ नहीं कर पाई है।

Also Read : पेट्रोल-डीजल के दाम जारी, जानिए आपके शहर के रेट

कौन से साल में वेस्टइंडीज में खेले मैच

  • 1983 वेस्टइंडीज 2-1 से जीता
  • 1988-89 वेस्टइंडीज 5-0 से जीता
  •  1996-97 वेस्टइंडीज 3-1 से जीता
  • 2002 भारत 2-1 से जीता
  • 2006 वेस्टइंडीज 4-1 से जीता
  • 2009 भारत 2-1 से विजयी
  •  2011 भारत 3-2 से जीता
  • 2017 भारत 3-1 से जीता
  • 2019 भारत 2-0 जीता
  • 2022 भारत 2-0 से आगे

इतनी सीरीज जीती वेस्टइंडीज के खिलाफ

उधर वनडे सीरीज जीतकर भारत ने विंडीज के खिलाफ 16 साल से चल रहे विनिंग स्ट्रीक को बरकरार रखा है। दरअसल 2006 के बाद से भारत ने विंडीज के खिलाफ एक भी सीरीज नहीं गंवाया है, तब वेस्टइंडीज ने अपने घर पर आयोजित पांच मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था। 2006 के बाद दोनों टीमों के बीच मौजूदा सीरीज को मिलाकर कुल 12 द्विपक्षीय सीरीज हुई है, जिसमें भारतीय टीम अजेय रही है। इस दौरान भारत ने कुल पांच बार वेस्टइंडीज का दौरा किया है, वहीं विंडीज की टीम सात बार ओडीआई सीरीज खेलने भारत आई।