इंदौर : श्रीगौड़ ब्राह्मण युवा परिषद द्वारा क्रिश्चियन कॉलेज मैदान में आयोजित परंपरागत पाँचवी श्रीगौड़ ट्रॉफी में टीम भोपाल इलेवन ने पिछली दो बार की विजेता रही टीम J 9 को 9 विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया ।युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पं.आदित्य उपाध्याय, पं.अमित व्यास और पं.मनीष जोशी ने बताया कि सामाजिक एकता के उद्देश्य से आयोजित श्रीगौड़ ट्रॉफी में आठ टीमों ने शिरकत कर सामजिक एकता का संदेश दिया। आयोजन में टीम जे9 के संरक्षक मनीष जोशी ने हैक्ट्रिक लेकर श्रीगौड ट्रॉफी में इतिहास रच दिया ।वही, टीम जे9 के प्रदीप ठाकुर मेन ऑफ द सीरीज बने।
महिला संयोजक रंजना पाठक, भारती जमीदार और कल्पना शर्मा ने बताया कि श्रीगौड़ ट्रॉफी महिला मैच में टीम दुर्गा ने टीम भवानी को परास्त कर विजय प्राप्त की। आयोजन के मुख्य अतिथि विधायक रवि जोशी थे। अध्यक्षता योगेंद्र महंत ने की। विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अहिल्यावाणी के संपादक अनमोल तिवारी जी थे। मुख्य रूप से सुरेंद्र दुबे, शैलेन्द्र जोशी, अनुप जोशी , विजय पाठक, संतोष दुबे आदि उपस्थित थे। संचालन रोहन मंडलोई ने किया। आभार वैभव दुबे ने माना।