नई दिल्ली। भारत में कई कंपनियां सुपर बाइक्स लॉन्च कर रही है, लेकिन बीएमडब्ल्यू ने एक बार फिर धमाका कर दिया है। दरअसल इस कंपनी की तरफ से अब अपनी 1000rr सीरीज की दो नई बाइक लॉन्च की है, जोकि सुपरबाइक्स की दुनिया में काफी धमाका करेगी। आखिरकार इन दोनों बाइक्स में क्या कुछ फीचर्स मिल रहे हैं और इसकी कीमत कंपनी ने क्या रखी है इसको लेकर हम हमारे आर्टिकल में विस्तार से बताते हैं।
जानिए इन दोनों मॉडल की क़ीमत
दरअसल बीएमडब्ल्यू ने 1000rr सीरीज की दो नई बाइक्स लांच कर दी है। यह बाइक्स m1000 और s1000 शामिल है। खास तौर पर इन बाइक को बीएमडब्ल्यू कंपनी ने रेस ट्रैक के लिए तैयार किया है। वहीं अगर m1000rr सीरीज की बात करें तो इसकी कीमत 49 लाख रुपए हैं, जबकि s1000 की कीमत 55 लाख रुपए हैं। वही इन दोनों बाइक्स में कार्बन फाइबर काफी इस्तेमाल किया गया है। जिसकी वजह से इनका वजन कम होने के साथ रफ्तार काफी अधिक है।
Also Read – सिंधिया के काफिले के वाहन आपस में टकराए, शिवपुरी में हुआ हादसा
3.1 सेकंड में 100 किमी पर चली जाती है बाइक
ऐसे में अगर इन बाइक्स की स्पीड की बात करें तो 314 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है।बीएमडब्ल्यू की यह दोनों बाइक केवल 3.1 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंच जाती है। वही M1000 आरआर के डिजाइन की बात करें तो इसमें वजन कम होने का कारण कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया जाना है। वही तेज रफ्तार में हवा का दबाव इस पर नहीं बनता है और यह बाइक आगे की ओर आसानी से दौड़ती है। इसके साथ ही मडगार्ड को भी नया सेव दिया गया है। वही ब्रेक कैलिपर्स और डिस्क को ठंडा रखने के लिए मडगार्ड से एयर फ्लो मिलेगा, जिसकी वजह से अगर बाइक तेज रफ्तार में भी है तो इसमें गर्म होने का खतरा नहीं होगा।
बीएमडब्ल्यू की इन बाइक्स में 4 सिलेंडर का इंजन पावर 999cc का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जा रहा है। वही यह बाइक 209 बीएचपी की पावर जनरेट करती है। इसके अलावा इसमें लगा हुआ। इंजन 113 एनएम टॉर्क जनरेट करती है साथ ही इस बाइक के इंजन की खासियत यह है कि यह बल्ब का यूज एक साथ नहीं करते हुए अलग-अलग टाइमिंग पर करते हैं जिसकी वजह से यह गर्म नहीं होती है
इस बाइक में 6.5 इंच का टीएफटी डिस्पले दिया गया है। जिसमें दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे। रेल, रोड डायनैमिक और रेस प्रो जैसे 4 राइटिंग नोट्स भी दिए गए हैं। वही इसमें क्रूज कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल समेत कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं।