अगले दो घंटे में इन राज्यों में आंधी के साथ तेज बारिश, ओलावृष्टि का येलो अलर्ट, IMD की चेतावनी, जानें UP-दिल्ली-बिहार का मौसम

हिमाचल उत्तराखंड में भी बारिश के साथ तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है। गरज चमक के साथ बारिश बिजली गिरने के साथ ही तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

Kal Ka Mausam : मौसम के मिजाज में बदलाव का दौर जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा कई हिस्सों में वेदर कंडीशन को लेकर बड़ी जानकारी दी गई है।कुछ जगहों पर बेमौसम बारिश की संभावना बताई गई है। वहीं कुछ जगहों पर हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है।

दरअसल कई राज्यों में आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।अगले कुछ घंटे में कई राज्यों में मौसम का मिजाज फिर से बदल सकता है। जिससे लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं।

ओलावृष्टि की आशंका

उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से सहित बिहार और झारखंड में मौसम सुहावना रहेगा। कुछ दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटे में कई इलाकों में बारिश के साथ तेज हवा और आंधी की चेतावनी जारी की गई है। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज बिहार के 22 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है।

कुछ हिस्से में भी बारिश की चेतावनी जारी

इसके अलावा झारखंड और पश्चिम बंगाल उड़ीसा के कुछ हिस्से में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दरअसल पश्चिम हिमालय क्षेत्र में 16 से 20 अप्रैल तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है।जिसके कारण कुछ इलाकों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। उसके साथ ही 20 अप्रैल तक पर्वतीय क्षेत्र जम्मू कश्मीर लद्दाख गिलगित वाले स्थान मुजफ्फराबाद में ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है।

हिमाचल उत्तराखंड में भी बारिश के साथ तेज हवा चलने का अलर्ट

हिमाचल उत्तराखंड में भी बारिश के साथ तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है। गरज चमक के साथ बारिश बिजली गिरने के साथ ही तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है। 5 दिनों तक तमिलनाडु पुडुचेरी आंध्र प्रदेश तेलंगाना और कर्नाटक में चित्रकूट बारिश हो सकती है। 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान में 18 अप्रैल तक पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश में हीट वेव की संभावना जताई गई है। वहीं गुजरात में भी 19 अप्रैल तक लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है जबकि राजस्थान में 20 अप्रैल तक हीट वेव का प्रकोप जारी रहने वाला है।

20 अप्रैल तक हीट वेव का प्रकोप जारी

तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी। इसके साथ ही लोगों को धूप से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।दिल्ली एनसीआर में तापमान सामान्य से अधिक रिकार्ड किया गया है। आसमान साफ रहेगा। हालांकि रात में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

वहीं 18 अप्रैल तक हीट वेव की संभावना जताई गई है। राजस्थान में कुछ जगह पर हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल कुछ जिलों में हीट वेव चलने की रेड ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए है।बाड़मेर जैसलमेर बीकानेर जालौर नागौर पाली और चित्तौड़गढ़ में भीषण गर्मी की संभावना है।