सेलेब्रिटीज़ इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैन्स से जुड़े रहते है और उनके लिए पोस्ट करते हैं। डिजिटल मीडिया ने काफी तरक्की कर ली है, लेकिन आजकल ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर भी कई किस्से सामने आ रहे है। हाल ही में कई एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए फ्रॉड का खुलासा कर बाकी लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी है। इस बार भी एक एक्ट्रेस ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गई है।
दरअसल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ कि एक्ट्रेस के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है। टीवी एक्ट्रेस नूपुर जोशी ने अपने साथ हुए ऑनलाइन फ्रॉड की बात अपने फैंस के साथ साझा की। एक्ट्रेस नूपुर जोशी अपना सोशल मीडिया अकाउंट वेरीफाई करवाना चाहती थी। अकाउंट वेरीफाई करने के बाद ब्लू टिक मिलता है। एक्ट्रेस भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्लू टिक पाने के लिए अपने सभी आइडेंटिटी प्रूफ शेयर कर दिए।
Must Read- उर्वशी रौतेला ने की पोस्ट लिखा ‘इस दर्द की दवा क्या है’, फैंस बोले ऋषभ पंत
एक्ट्रेस ने बताया कि अकाउंट वेरीफाई करवाने के लिए इंस्टाग्राम को रिक्वेस्ट भेजी गई थी और इसकी जानकारी किसी को भी नहीं थी। एक्ट्रेस ने जब इंस्टाग्राम टीम से कांटेक्ट किया पर असल में वह लोग हैकर्स निकले। इंस्टाग्राम टीम समझकर एक्ट्रेस ने अपने अभी गोवर्नमेंट दस्तावेज हैकर्स के साथ साझा कर दिए। जिसके बाद उन्हें पता चला कि हैकर्स की तरफ से उन्हें एक ईमेल आया है, नूपुर के गवर्नमेंट आईडी प्रूफ उन्हें मेल कर दिए। एक्ट्रेस को जब इस बात का पता चला कि उनके साथ फ्रॉड हो गया है, तब से वह और भी ज्यादा घबरा रही है। नूपुर को अपनी इस गलती का काफी ज्यादा पछतावा हो रहा है और उन्हें इस बात का भी डर है कि भविष्य में उनके साथ अब क्या होने वाला है, क्योंकि उन्होंने अपने आईडी प्रूफ हैकर्स को दे दिए हैं।
आपको बता दें कि ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए आजकल ऐसे कई काम हो रहे हैं, जिससे कुछ ही देर में बैंक अकाउंट खाली हो जाता है, लेकिन इस बार मामला कुछ और ही नजर आया है। सोशल मीडिया पर कई सेलिब्रिटी के नाम से फैंस आईडी बना लेते हैं और अन्य यूजर उन्हें ओरिजिनल आईडी समझकर फॉलो करने लग जाते हैं। लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी को वेरीफाई करने या कहे कि आईडी पर ब्लू टिक पाने के लिए जो किया उससे वह ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बन गई।