गृहमंत्री अमित शाह आज मिशन मध्यप्रदेश पर, भोपाल में जारी करेंगे शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड, ग्वालियर में लेंगे प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: August 20, 2023

Bhopal : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के अब कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में बीजेपी के दिग्गज नेताओ ने अपनी नजर मध्यप्रदेश में गड़ा ली है। बता दे कि, 2023 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में चुनाव लड़ने वाली है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज (20 अगस्त ) भोपाल दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में प्रदेश सरकार के गरीब कल्याण महा अभियान 2003-2023 तक का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस और भाजपा सरकार की तस्वीर पब्लिक के बीच रखी जाएगी।

साथ ही शाह आज भोपाल में केंद्र मोदी सरकार और एमपी में शिवराज सरकार की योजनाओं के माध्यम से लोगों के जीवन में आए बदलाव के आंकडे़ भी रिपोर्ट में बताएंगे ।

इस दौरान बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत कई नेता मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि, गुरुवार को बीजेपी की तरफ से आगामी चुनाव के लिए 39 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो चुकी है। ऐसा में केंद्रीय गृहमंत्री का यह दौरा कई माइनो में अहम माना जा रहा है।