Indore News: रणजीत हनुमान मंदिर की प्रभातफेरी, तक़रीबन 50हज़ार लोग सड़क पर

Mohit
Published:
Indore News: रणजीत हनुमान मंदिर की प्रभातफेरी, तक़रीबन 50हज़ार लोग सड़क पर

इंदौर: सोमवार की सुबह पंचमुखी स्वरूप में दर्शन देते बाबा रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी निकली गई. जिसमे हजारों भक्तजनों ने हिस्सा लिया. पश्चिम क्षेत्र में रणजीत अष्टमी पर उत्सव का माहौल काफी जोरदार रहा. रणजीत बाबा नगर भ्रमण पर निकले महूनाका से अन्नपूर्णा मंदिर तक मुख्य मार्ग पर हज़ारों भक्तों की भीड़ भी जमा हुई. बताया जा रहा है कि करीब 50 हजार से ज्यादा लोग इस प्रभातफेरी में शामिल हुए.

यहां देखें तस्वीरें –