मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के सचिव को मिले एक ई-मेल से हड़कंप मच गया, जिसमें एक स्टेडियम और अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। MPCA सचिव ने तुरंत तुकोगंज पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस टीम होलकर स्टेडियम पहुंची और पूरे क्षेत्र की जांच की, हालांकि वहां कुछ संदिग्ध नहीं मिला।
अंग्रेजी में भेजे गए इस ईमेल में एक स्टेडियम और अस्पताल को विस्फोट से उड़ाने की चेतावनी दी गई थी।साथ ही इसमें पाकिस्तान का जिक्र करते हुए चेताया गया कि ‘पाकिस्तान से पंगा मत लो’ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत देशभर में सक्रिय स्लीपर सेल इस धमकी को अंजाम दे सकते हैं। हालांकि, ईमेल में किसी विशेष स्टेडियम या अस्पताल का नाम नहीं था, लेकिन चूंकि एमपीसीए का मुख्यालय इंदौर में स्थित है, इसलिए होलकर स्टेडियम की तुरंत तलाशी ली गई।

पुलिस और बम स्क्वाड ने की तत्काल कार्रवाई
सचिव द्वारा तुरंत तुकोगंज पुलिस थाने को सूचना देने पर बम डिस्पोजल स्क्वाड और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्टेडियम की गहन जांच की गई। जांच के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। एमपीसीए के प्रशासनिक अधिकारी रोहित पंडित ने बताया कि क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने मिलकर पूरी छानबीन की, लेकिन कोई भी संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई।
साइबर टीम कर रही तकनीकी जांच
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। क्राइम ब्रांच की टेक्निकल टीम और साइबर विशेषज्ञ यह पता लगाने में जुटे हैं कि यह ईमेल कहां से भेजा गया था और इसका मकसद क्या था।
पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां
गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी में भी इंदौर के दो नामी स्कूलों एनडीपीएस (खंडवा रोड) और आईपीएस (राऊ) को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी भी ईमेल के माध्यम से भेजी गई थी, जो तमिलनाडु से ट्रेस हुई थी। स्कूल प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर बच्चों को छुट्टी देकर स्कूल खाली करा लिया था। दोनों स्कूलों में करीब 5,000 छात्र पढ़ते हैं।