
Premanand Maharaj On Hanuman Darshan : आज कल सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज की कई प्रवचन और सत्संग के वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिन्हें लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। आपको बता दे कि संत प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज एक महान कथा वाचक है और वृंदावन के केलीकुंज स्थान पर रहते हैं।
संत प्रेमानंद राधा रानी को अपना इष्ट मानते हैं और राधा नाम का जाप करते रहते हैं। वही प्रेमानंद महाराज की शिक्षाएं आज समाज में जागरूकता फैला रही हैं। आध्यात्मिक ज्ञान के साथ ही अब महाराज ने सत्संग के माध्यम से लोगों के कई प्रश्नों के उत्तर दिए हैं।

सत्संग में भी पहुंच चुके हैं कई सेलिब्रिटी
प्रेमानंद जी के सत्संग में कई सेलिब्रिटी भी पहुंच चुके हैं। जिनमें अनुष्का शर्मा, क्रिकेटर विराट कोहली के अलावा आशुतोष शर्मा, मोहन भागवत जैसे बड़े नाम शामिल है। अभी कुछ दिन पहले ही महाराज ने एक प्रवचन में हनुमान जी के दर्शन का जिक्र किया है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति उनसे पूछ रहे हैं कि क्या हनुमान जी चिरंजीवी है। मैं उनके दर्शन करना चाहता हूं। इसलिए रोज हनुमान चालीसा का पाठ करता हूं।
बताया मंत्र
जिस पर महाराज उत्तर देते हैं कि हनुमान जी तो सिया राम जी की कृपा से मिलेंगे। वहीं प्रेमानंद महाराज आगे कहते हैं कि जिसको हनुमान जी के दर्शन चाहिए। वह “सीताराम सीताराम सीताराम का जाप करें।” हनुमान जी खुद ब खुद आ जाएंगे।
प्रेमानंद गोविंद महाराज का जन्म कानपुर जिले के अखरी गांव में हुआ है। काफी कम उम्र में ही उन्होंने भागवत मार्ग का चुनाव किया था। वही उनके पिता का नाम शंभू पांडे है और माता का नाम रामदेवी है। महाराज कई सालों तक काशी में भी रहे थे और इसके बाद वह वृंदावन आकर रहने लगे।