स्वच्छता की बात पोहा पार्टी के साथ, शहर में सिंगल युज प्लास्टिक की फेयरवेल पार्टी आज

Share on:
इंदौर।  महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त हर्षिका सिंह व स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल ने बताया कि देश में स्वच्छता के सिरमौर इंदौर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के उददेश्य से शहर में लगातार अमानक पोलिथिन, केरीबेग व अमानक स्तर के डिस्पोजल क्रय-विक्रय व संग्रहण करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
इसके साथ ही इंदौर शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने हेतु दिनांक 21 मई 2023 रविवार को प्रातः 6 से 8 बजे तक दशहरा मैदान में सिंगल यूज प्लास्टिक की फेयरवेल पार्टी के साथ ही सबसे बडी पोहा पार्टी की जा रही है, जिसमें नागरिको के साथ स्वच्छता की बात पोहा पार्टी के साथ की जावेगी।  इस अवसर पर नागरिको को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग ना करने व इसके उपयोग के दुष्परिणाम के संबंध में संवाद किया जावेगा, साथ ही नागरिको के साथ युवा-बच्चो के लिये जुंबा डांस, स्पोर्टर्स एक्टिविटी, किडस प्ले एरिया आदि गतिविधियां संचालित कि जावेगी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियो के साथ ही विभिन्न रहवासी संगठन व अन्य भी उपस्थित रहेगे।
महापौर भार्गव द्वारा शहरवासियो से अपील कि है कि शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के उददेश्य से दशहरा मैदान पर आयोजित पोहा पार्टी में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर, इंदौर को स्वच्छता में सिरमौर बनाने में सहयोग करे तथा अमानक व प्रतिबंधित पोलिथिन का उपयोग ना करने की भी शपथ दिलाई जावेगी।