Rahul Mahajan की पार्टी में नज़र आई Sushant Singh Rajput की झलक, वीडियो वायरल

‘बिग बॉस 2′ (Bigg Boss) फेम राहुल महाजन (Rahul Mahajan) ने अपनी वाइफ नतालिया (Natalya Ilina) का बर्थडे (Birthday) एक ग्रैंड पार्टी देकर मनाया। इस पार्टी में टीवी के कई बड़े कलाकर आये थे जैसे मोनालिसा (Monalisa), अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) आदि।

पार्टी के वीडियोस और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है, उनमे से एक केक कटिंग सेलिब्रेशन का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में कई सारे कलाकार दिख रहे है। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चौंकाने वाली बात यह है कि एक फैन को इस वीडियो में हूबहू सुशांत सिंह राजपूत की तरह दिखने वाला एक इंसान दिख रहा है।

इस वीडियो में राहुल महाजन की तीसरी पत्नी यानी नतालिया अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं है। वह केक का एक बड़ा सा पीस काटकर अपने सारे दोस्तों को खिलाती हैं। इस वीडियो को देखने के बाद एक फैन को सुशांत सिंह राजपूत की झलक दिखाई दी।

Rahul Mahajan की पार्टी में नज़र आई Sushant Singh Rajput की झलक, वीडियो वायरल

एक यूज़र ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है – ”दोस्तो, राहुल महाजन के पीछे जो एक लड़का खड़ा है वो बिलकुल सुशांत सिंह राजपूत की तरह दिखाई दे रहा है।’ इस कमेंट पर और भी कई लोगों ने उनकी बात पर हां बोला है और उनको भी वो शख्स सुशांत सिंह राजपूत की तरह ही लग रहा है।

Rahul Mahajan की पार्टी में नज़र आई Sushant Singh Rajput की झलक, वीडियो वायरल

Also Read – पति के प्रेम में पूरी तरह दीवानी हुई Ankita Lokhande, फोटोज शेयर कर बोली…..

आपको बता दें कि नतालिया रशियन हैं और वह राहुल महाजन की तीसरी पत्नी है। नतालिया राहुल महाजन से 18 साल छोटी हैं। साल 2018 में दोनों ने शादी की थी। हाल ही में राहुल महाजन ने ‘स्मार्ट जोड़ी’ शो पर चौथी शादी करने का भी बोला है उन्होंने कहा है कि वो चौथी शादी नतालिया से ही करेंगे। राहुल ने पहली शादी श्वेता सिंह से की थी वह उनकी चपन की दोस्त थीं और दोनों अमेरिका के फ्लाइंग स्कूल में साथ में पढ़ते थे।

इसके बाद दूसरी शादी उन्होंने डिंपी गांगुली से की थी। साल 2010 में राहुल महाजन का स्वयंवर ‘राहुल दुल्हनिया ले जाएगा’ आया था, उसमे उन्होंने डिंपी गांगुली को अपनी पत्नी के रूप में चुना था। हालांकि, श्वेता से राहुल की शादी 2 साल तक चली और वहीं डिंपी से 5 साल तक चली थी। उनकी पहले की दोनों पत्नियों ने उनके ऊपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।

Photo Credit : Viralbhayani

Also Read – शॉर्ट ड्रेस पहन Monalisa ने दिए कातिलाना पोज, रेत में लिपट दिखाई दिलकश अदाएं