सुप्रीम कोर्ट ने रेप के मामले में आसाराम बापू को ठहराया दोषी करार, कल होगा सजा का ऐलान

Share on:

गुजरात में गांधीनगर की एक अदालत ने आसाराम बापू को एक महिला शिष्या के साथ बलात्कार के मामले में सोमवार को दोषी ठहराया। दरअसल आसाराम बापू को 2013 के बलात्कार मामले में सेशन्स कोर्ट द्वारा दोषी पाया गया है और कोर्ट कल सजा का ऐलान करेगा। वहीं मामले में कोर्ट ने दूसरे आरोपी को निर्दोष बता छोड़ दिया है।

बता दें,  2013 के मामले में आसाराम पर सूरत की लड़की के साथ बलात्कार करने का आरोप था। वहीं उसी पीड़िता की छोटी बहन के साथ नारायण साई पर बलात्कार करने का आरोप लगा था। इस मामले में आसाराम के अलावा उसकी पत्नी लक्ष्मी, बेटी भारती और चार महिला अनुयायी ध्रुवबेन, निर्मला, जस्सी और मीरा आरोपी हैं। वैसे इस बार आसाराम को वर्चुअली कोर्ट में पेश किया गया था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने आसाराम को दोषी तो माना लेकिन सजा का ऐलान नहीं किया। उन्होंने कहा कि कल सजा को लेकर फैसला दिया जाएगा।

Also Read : इंदौर की बड़वाली चौकी पर पठान फिल्म के विरोध में हुई नारेबाजी, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

गौरतलब है, फिलहाल आसाराम बापू ने रेप के दूसरे मामले में जोधपुर की एक जेल बंद है। उनपर बलात्कार पीड़ित के पिता ने बीतें साल आरोप लगाया था कि आसाराम और उनके एक समर्थक से उन्हें और उनके परिवार को जान का खतरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ गाली-गलौज की गई और एक धमकी भरा लेटर भी उनके घर पर छोड़ा गया।