मध्यप्रदेश में टाऊते तूफान का जोरदार असर, कई जिलों में बारिश तो कई में खूब तपन

Share on:

चक्रवाती तूफान टाऊते का मध्य प्रदेश में जबरदस्त असर देखने को मिला है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में रविवार को तेज आंधी तूफान के साथ बारिश भी देखने को मिली है। वहीं अभी भी राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई हिस्सो में दिनभर बादल छाए रहे। इसको लेकर मौसविभाग का कहना है कि तूफान टाऊते के असर के चलते तेज हवाओं के साथ दो से तीन दिनों तक बारिश होगी। लेकिन इसके साथ ही प्रदेश के कई जिले खूब तपे हुए है। जहां बहुत ज्यादा गर्मी देखने को मिल रही है।

बताया जा रहा है कि शाजापुर में 42.8 डिग्री, रायसेन-रतलाम में 42.6 डिग्री और राजगढ़ 42.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि छिंदवाड़ा में 0.5 मिमी बारिश, होशंगाबाद में 9.9 मिमी, बैतूल में 3.6 मिमी, सीधी में 3.8 मिमी, जबलपुर में 0.1 मिमी, सागर में 5 मिमी, दमोह में 2 मिमी, नौगांव में 2.8 मिमी, रायसेन में 2.4 मिमी, गुना में 14.4 मिमी, उज्जैन में 18 मिमी, रतलाम में 15 मिमी, भोपाल में 10.4 मिमी, खंडवा में 8 मिमी, धार में 1.9 मिमी, टीकमगढ़ में 3 मिमी, उमरिया में 2.8 मिमी, मलाजखंड में 1.8 मिमी, नरसिंहपुर में 3 मिमी, सिवनी में 38.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार, तूफान टाउते के असर से मध्य प्रदेश में नमी आ रही है। इसकी वजह से प्रदेश के जिलों में बारिश होने के साथ-साथ तेज हवाएं चल रही हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि आने वाले दो दिनों तक मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। बता दे, टाऊते के चलते रविवार शाम को मध्य प्रदेश के 20 से 22 जिलों में हल्की बारिश हुई। भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन एवं जबलपुर संभागों के जिलों में 32 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ पानी गिरा है।

जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, शाजापुर 42.8 डिग्री, रायसेन-रतलाम 42.6 डिग्री, राजगढ़ 42.2 डिग्री, खजुराहो-धार 42 डिग्री, सीधी 40.5 डिग्री, उज्जैन 41.5 डिग्री, ग्वालियर 41.4 डिग्री, होशंगाबाद 41.5 डिग्री, खंडवा 41.1 डिग्री, खरगोन 41 डिग्री, भोपाल 39.9 डिग्री, इंदौर 39.8 डिग्री, जबलपुर 39.1 डिग्री, सागर 38.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।