भारतीय घरेलू शेयर (Indian Domestic Stock Market) बाजार के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय शेयर बाजार में भी लगातार दिख रही अनिश्चितता शेयर बाजार के निवेशकों को सोचने पर मजबूर कर रही है। एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। कल गुरुवार को कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 390.58 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,235.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 109.25 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,014.35 के स्तर पर बंद हुआ।
![Stock market: शेयर बाजार में जारी है गिरावट, फिर भी इन शेयरों में दिख रही मजबूती](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-14-at-11.29.04.jpeg)
इन शेयरों में दिख रही है तेजी
शेयर बाजार के अनुभवी जानकारों के अनुसार आज टाटा मोटर्स (Tata Moters), एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries), टाटा पावर (Tata ) , इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयर्स में तेजी के आसार दिखाई दे रहे हैं। एक्सपर्ट इन सभी कंपनियों के शेयर्स की कीमतों में अच्छा खासा उछाल आने वाले दिनों में दर्ज किए जाने की संभावना जता रहे हैं और साथ ही इन सभी कम्पनियो के शेयर्स में निवेश की सलाह शेयर बाजार में निवेश की इच्छा रखने वाले निवेशकों को दे रहे हैं।
![Stock market: शेयर बाजार में जारी है गिरावट, फिर भी इन शेयरों में दिख रही मजबूती](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
Also Read-Gurdaspur Border पर उड़ रहा था पाकिस्तानी Drone, बीएसएफ ने फायरिंग करके गिराया जमीन पर