पावागढ़ पहाड़ी पर तोड़ी गई जैन तीर्थकरों की मूर्तियां, जैन समाज में भारी आक्रोश, विरोध में उतरा समाज

Share on:

पंचमहल के पावागढ़ मंदिर में जैन तीर्थंकर की मूर्तियां तोड़े जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, पावागढ़ मंदिर में सीढ़ियों के बगल में खड़ी जैन तीर्थयात्रियों की मूर्तियों को विकास के नाम पर तोड़कर फेंके जाने से हंगामा मच गया है। बताया जा रहा है कि चल रही मरम्मत के चलते मूर्तियों को हटा दिया गया है।

‘जैन तीर्थयात्रियों की मूर्तियों का जीर्णोद्धार कराना चाहते थे’

इस दौरान सीढि़यों और सीढि़यों की छाया हटाई जा रही थी, वहीं दीवारों पर लगी जैन तीर्थयात्रियों की मूर्तियों को तोड़कर फेंक दिया गया, जिसका जैन समाज ने विरोध किया है। देर रात जैन समुदाय के लोग पावागढ़ पुलिस स्टेशन पर एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन किया और जैन तीर्थयात्रियों की मूर्तियों की बहाली की मांग की।

‘जैन समाज के लोग थाने पर एकत्रित हुए’

पंचमहल में पावागढ़ महाकाली माता के मंदिर की पुरानी सीढ़ियों के बगल में स्थित था। सीढ़ियों की मरम्मत करते समय तीर्थयात्रियों की मूर्तियाँ टूट गईं। ऐसा बताया जा रहा है. मूर्तियां तोड़े जाने से जैन समाज में भारी आक्रोश फैल गया। देर रात जैन समाज के लोग पावागढ़ पुलिस स्टेशन पर एकत्र हुए और हलोल जैन समाज ने पावागढ़ पुलिस को एक याचिका सौंपकर मूर्तियों की बरामदगी की मांग की है। इसके साथ ही जैन समुदाय ने याचिका में काफी नाराजगी जताई है। उन्होंने मूर्ति तोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है।