इंदौर में एसएफए चैम्पियनशिप्स के सातवें दिन कबड्डी और स्केटिंग बने आकर्षण केन्द्र 

RitikRajput
Published on:

o अग्रिम जैन  डीपीएस स्कूल निपानिया ने स्केटिंग मैं प्रथम गोल्ड मेडल प्राप्त किया
o  डीपीएस स्कूल की प्रार्थी जैन ने एसएफ़ए बास्केट बॉल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत कर मारी बाज़ी
रयान  इंटरनेशनल स्कूल ने अंडर-14 बास्केटबॉल (ब्वॉयज़)कैटेगरी में गोल्ड जीता
o स्पोर्ट्स में नंबर वन स्कूल की पहचान का मुकाबला जारी है, दिल्ली पब्लिक स्कूल, निपानिया इस दौड़ में सबसे आगे है और सेंट अर्नोल्ड्स हायर  सैकण्डरी स्कूल, विजयनगर, दूसरे स्थान पर है
इंदौर: इंदौर में एसएफए चैम्पियनशिप्स के सातवें दिन फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी और स्केटिंग में ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिला- एक ही दिन में सभी खेलों में रोमांचक प्रदर्शन किया गया! दिन की शुरूआत दिल्ली पब्लिक स्कूल, निपानिया में स्केटिंग इवेंट्स के साथ हुई। अंडर-7 और अंडर-19 (ब्वॉयज़ एण्ड गर्ल्स) कैटेगरी में एथलीट्स ने स्पीड, चुस्ती और फुर्ती का प्रदर्शन किया।
बॉस्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में गहमागहमी नज़र आई, कबड्डी ने अपना दबदबा बना लिया। अंडर-14 से अंडर-19 कैटेगरी में ब्वॉयज़ ने इस पारम्परिक भारतीयखेल में बेहतरीन शारीरिक क्षमता और रणनीति का प्रदर्शन किया। दिल्ली पब्लिक स्कूल, राउ में अंडर-10 ब्वॉयज़ एवं अंडर-12 ब्वॉयज़ की फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल  परिणाम घोषित कर दिए गए, जिसमें सेंट अर्नोल्ड हायर सैकण्डरी, विजयनगर और दिल्ली पब्लिक स्कूल, निपानिया अपनी-अपनी कैटेगरी में चैम्पियन रहे। बैडमिंडन में भी फाइनल परिणामों के साथ अंडर-11 से अंडर-19 सिंगल्स (गर्ल्स और ब्वॉयज़)  में चैम्पियनों की घोषणा की गई।
प्रतिभागियों ने सभी हाई-इंटेसिटी स्पोर्ट्स में अपने सर्वश्रेष्ठ गेम का प्रदर्शन किया, और परिणामों में उनका समर्पण एवं प्रतिबद्धता साफ झलक रही थी। इंदौर में एसएफए चैम्पियनशिन के पहले संस्करण में  विजेताओं की जीत ने यादगार  अध्याय लिख दिया है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल निपानिया अब 209 पॉइन्ट्स के साथ लीड कर रहा है, और सेंट अर्नोल्ड हायर सैकण्डरी स्कूल, विजयनगर 152 पॉइन्ट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। इंदौर में स्पोर्ट्स में नबर वन स्कूल की खोज की यह प्रतियोगिता ज़बरदस्त बनी हुई है, स्कूल विभिन्न खेलों में शानदार परफोर्मेन्स जारी रखे हुए हैं। रोचक तथ्य यह है कि दिल्ली पब्लिक स्कूल, निपानिया ने गर्ल्स और ब्वॉयज़ दोनों में अंडर-11 कैटेगरी में बास्केटबॉल में गोल्ड जीत लिया है!
जीत और हार के दायरे से आगे बढ़कर एसएफए चैम्पियनशिप्स खेल भावना को  प्रोत्साहित कर रही है, यह खिलाड़ियों में आजीवन दोस्ती के  साथ-साथ अनुशासन एवं टीमवर्क को बढ़ावा दे रही है। एसएफए टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के संयोजन के साथ एथलीट्स को खेलों में प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर प्रदान करती है। चैम्पियशिप्स जारी है, जो भारत में खेलों के भविष्य को नया आयाम देने का वादा करती है और आज की प्रतिभा को कल के चैम्पियन बनाने के लिए तत्पर है।
 इंदौर में पहली चैम्पियनशिप में रोज़ाना की समयसूची, हर  खेल प्रतियोगिता के विस्तृत परिणाम हमारी आधिकारिक वेबसाईट  www.sfaplay.comपर उपलब्ध हैं। रियल टाईम अपडेट्स, हाईलाईट्स और एक्सक्लुज़िव बिहाइंड-द-सीन मोमेन्ट्स के लिए हमारे सोशल मीडिया चैनलों को फॉलों करें-    Facebook, Instagram, Twitter।  एसएफए चैम्पियनशिप्स देश भर में युवा एथलीट्स के लिए खेलों को सुलभ बनाने तथा आज की प्रतिभा को आने वाले कल के चैम्पियन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।