क्या Ruturaj Gaikwad की जगह लेगा यह युवा बल्लेबाज, 17 वर्ष की आयु में बनाई अपनी अलग पहचान

खबर आ रही है कि चेन्नई की टीम में रुतुराज गायकवाड़ का रिप्लेसमेंट मिल गया है, अब बस औपचारिकता रह गई है जल्द ही ऐलान कर दिया जायेगा। आईये जानते हैं कि कौन चेन्नई की टीम में रुतुराज गायकवाड़ को रिप्लेस कर रहा है।

sudhanshu
Published:

Who Is Ayush Mhatre, The Replacement For Ruturaj Gaikwad In Chennai Super Kings IPL 2025 : IPL 2025 में CSK का प्रदर्शन अब तक कुछ अच्छा नहीं गया है। एक ओर जहाँ टीम हार से परेशान थी वहीं CSK के कप्तान Ruturaj Gaikwad चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये। ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी MS Dhoni को सौंप दी गई थी, हालांकि रुतुराज गायकवाड़ को चेन्नई की टीम में रिप्लेस करने वाला कोई मिल नहीं रहा था। ऐसे में अब खबर आ रही है कि चेन्नई की टीम में रुतुराज गायकवाड़ का रिप्लेसमेंट मिल गया है, अब बस औपचारिकता रह गई है जल्द ही ऐलान कर दिया जायेगा। आईये जानते हैं कि कौन चेन्नई की टीम में रुतुराज गायकवाड़ को रिप्लेस कर रहा है।

Ruturaj Gaikwad की जगह आयुष म्हात्रे होंगे टीम में शामिल

चेन्नई की टीम को IPL 2025 में लगातार हार का सामना करना पड़ रहा था। न ही चेन्नई के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर पा रहे थे और न ही चेन्नई के गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ पा रहे थे। ऐसे में चेन्नई को एक और झटका तब लगा ज़ब चेन्नई के कप्तान Ruturaj Gaikwad चोट के कारण IPL 2025 के 18वें सीजन से बाहर हो गये। चेन्नई की टीम ने बाक़ी मैच के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना नया कप्तान नियुक्त किया। और अब Ruturaj Gaikwad की जगह चेन्नई की टीम में मुंबई के 17 वर्ष के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को अपने साथ जोड़ने जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आयुष म्हात्रे जल्द ही CSK की टीम से जुड़ जायेंगे और उनकी काबलियत को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह प्लेइंग 11 में जगह बनाने में कामयाब हो जायेंगे।

आपको बता दें कि आयुष म्हात्रे का बेस प्राइस मेगा ऑक्शन के दौरान मात्र 30 लाख था। हालांकि मेगा ऑक्शन के दौरान आयुष म्हात्रे नहीं बिक सके थे। हालांकि अब किस्मत उन्हें चेन्नई जैसी टीम के साथ आईपीएल में डेब्यू करने का मौका दे रही है।

ट्रायल में बुलाया गया था

चेन्नई की टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले ट्रायल में कुछ खिलाड़ियों को बुलाया था, जिनमें आयुष म्हात्रे का भी नाम शामिल था। जिससे रिपोर्ट की बात सच होती नजर आ रही है और अगर ऐसा होता है तो जल्द ही आयुष म्हात्रे Ruturaj Gaikwad की जगह महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए नजर आयेंगे।