राहुल द्रविड़ की कार को लोडिंग ऑटो ने मारी टक्कर, गुस्से में नज़र आए ‘द वाल’, Video

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: February 5, 2025

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ एक बार फिर चर्चा में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक लोडिंग ऑटो के ड्राइवर से बहस करते नजर आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच द्रविड़ का यह वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है। दरअसल, द्रविड़ की कार और उस लोडिंग ऑटो के बीच मामूली टक्कर हो जाती है। वीडियो में द्रविड़, ड्राइवर से कहते नजर आ रहे हैं कि टक्कर के बाद उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है।

कब और कहाँ की है घटना?

घटना मंगलवार (4 फरवरी) की बताई जा रही है। यह घटना शाम करीब साढ़े छह बजे हुई जब द्रविड़ अपनी कार से कहीं जा रहे थे। फिलहाल इस मामले में कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं की गई है। यह घटना बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स ट्रैफिक पुलिस स्टेशन क्षेत्र में घटी है।

इस मामले में कहा जा रहा है कि राहुल द्रविड़ अपनी एसयूवी से इंडियन एक्सप्रेस सर्किल से हाई ग्राउंड की ओर जा रहे थे, तभी उनका सामना भारी ट्रैफिक से हुआ। इसी दौरान एक लोडिंग ऑटो ने अचानक द्रविड़ की कार को पीछे से टक्कर मार दी।

यह एक छोटी सी घटना

इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘यह एक छोटी सी घटना थी, जिसे मौके पर ही सुलझाया जा सकता था।’ फिलहाल हमें इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि टक्कर के बाद द्रविड़ काफी निराश नजर आ रहे थे और कन्नड़ में ड्राइवर से कुछ कह रहे थे।

द्रविड़ ने अपनी कार को हुए नुकसान का भी निरीक्षण किया और ड्राइवर को इसकी जानकारी दी। यह भी पता चला है कि जाते समय द्रविड़ ने ऑटो चालक का फोन नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भी लिया है।