Matthew Bretzke : पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही ट्राई सीरीज़ के दूसरे मैच में 10 फरवरी को लाहौर में एक दिलचस्प मुकाबला हुआ। इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके ने डेब्यू करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने पहले वनडे मैच में 150 रन बनाए और ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए, साथ ही उन्होंने 47 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
मैथ्यू ब्रीट्जके ने तोड़ा डेसमंड हेंस का रिकॉर्ड
मैथ्यू ब्रीट्जके ने वनडे क्रिकेट में अपने डेब्यू मैच में 148 गेंदों पर 150 रन बनाकर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज डेसमंड हेंस का 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। डेसमंड हेंस ने 1978 में डेब्यू मैच में 148 रन बनाए थे। अब ब्रीट्जके ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इसके अलावा, आईपीएल 2025 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे, जिसे उन्होंने मेगा ऑक्शन में 75 लाख रुपये में खरीदा है।
![मैथ्यू ब्रीट्जके का शानदार डेब्यू, वनडे क्रिकेट में तोड़ा 47 साल पुराना ये रिकॉर्ड, IPL में इस टीम से खेलते आएंगे नजर](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design-47.jpg)
बेहतर पारी का खेल दिखाया, साउथ अफ्रीका ने बनाए 304 रन
मैथ्यू ब्रीट्जके ने कप्तान टेंबा बावुमा के साथ पारी की शुरुआत की और पहले ही ओवर से शानदार लय में दिखे। उन्होंने सभी गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमक खेल दिखाया और चारों दिशाओं में रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए। ब्रीट्जके की शानदार पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 304/6 रन बनाए।
हालिया प्रदर्शन और टी-20 लीग में निराशाजनक आंकड़े
![मैथ्यू ब्रीट्जके का शानदार डेब्यू, वनडे क्रिकेट में तोड़ा 47 साल पुराना ये रिकॉर्ड, IPL में इस टीम से खेलते आएंगे नजर](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
26 साल के ब्रीट्जके ने हाल ही में साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में भी भाग लिया था, लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने लीग के आखिरी चार मैचों में क्रमशः 23, 6, 25 और 2 रन बनाए थे। हालांकि, साउथ अफ्रीका के लिए खेले गए 10 टी-20 मैचों में उन्होंने 16.77 की औसत से 151 रन बनाए।
Matthew Breetzke’s 150 on debut powered the Proteas to 304-6. #SAvNZ pic.twitter.com/vRAhtKgREf
— SA Cricket magazine (@SACricketmag) February 10, 2025