Who Is Shaik Rasheed : पिता ने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए छोड़ी नौकरी, अब चेन्नई की टीम से हुआ डेब्यू

Author Picture
By Sudhanshu TiwariPublished On: April 14, 2025
IPL 2025; Who Is Shaik Rasheed, Made Debut For CSK Against LSG

IPL 2025; Who Is Shaik Rasheed, Made Debut For CSK Against LSG : आज IPL 2025 में लखनऊ और चेन्नई के बीच मुकाबला खेला गया। चेन्नई की टीम ने इस मैच में जीत हासिल करने के लिए दो बड़े बदलाव किये। चेन्नई ने अपनी प्लेइंग 11 टीम से डेविन कॉन्वे को बाहर किया। जबकि टीम ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर शेख राशिद और गेंदबाज के तौर पर ओवर्टन को मौका दिया। आपको बता दें कि शेख राशिद का IPL में यह पहला मैच होगा। चेन्नई की टीम ने मेगा ऑक्शन के दौरान शेख राशिद को 30 लाख रुपये देकर अपनी टीम से जोड़ा था।

Shaik Rasheed कभी हुए थे डिप्रेशन का शिकार

Shaik Rasheed को अपने राज्य आंध्र प्रदेश के लिए अंडर-14 और अंडर-16 में बतौर खिलाड़ी खेलने का मौका मिला था। हालांकि Shaik Rasheed मौके को भुना नहीं पाये। और इसी वजह से Shaik Rasheed डिप्रेशन का शिकार हो गये थे और उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था। हालांकि अपने पिता की सलाह पर उन्होंने क्रिकेट पर फिर से फोकस किया और 2022 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करके भारत को ट्रॉफी जिताने में अहम योगदान दिया था। आपको बता दें कि शेख राशिद ने अंडर-19 फाइनल में अर्धशतकीय पारी खेली थी। चेन्नई की टीम ने उन्हें पिछले साल भी 20 लाख में खरीदा था, हालांकि तब शेख राशिद को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

पिता ने छोड़ी थी नौकरी

Shaik Rasheed के पिता ने बेटे का कैरियर क्रिकेट में बनाने के लिए खुद की नौकरी को त्याग दिया था। आपको बता दें कि Shaik Rasheed के पिता बैंक में नौकरी करते थे, और बेटे को लगातार प्रैक्टिस मैदान पर देर होता देखकर उन्होंने ये फैसला लिया था। अब जाकर Shaik Rasheed के पिता के मेहनत का फल मिला है, जब Shaik Rasheed ने आज LSG के खिलाफ CSK की टीम की तरफ से डेब्यू किया है।