PBKS vs KKR : पंजाब और कोलकाता में कौन मारेगा बाजी, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

अगर हम आईपीएल के इतिहास में हुए PBKS vs KKR के मुकाबलों की बात करें तो कुल 33 मुकाबले हुए हैं जिनमें से 21 मुकाबलों में KKR ने बाजी मारी है जबकि पंजाब को सिर्फ 12 मैचों में जीत हासिल हुई है। जबकि हाल के हुए मुकाबलों को देखें तो पंजाब के पिछले तीन मुकाबलों में दो में जीत हासिल की है।

sudhanshu
Published:

IPL 2025; Who Has The Upper Hand Between PBKS vs KKR? Click Here To Know The Head-To-Head Record : IPL 2025 के रोमांच के बीच 30वें मुकाबले में अब PBKS और KKR आमने-सामने होंगी। आपको बता दें कि PBKS vs KKR के बीच यह मुकाबला पंजाब के घरेलू मैदान मुल्लापुर में खेला जायेगा। IPL 2025 में पंजाब की शुरुआत बेहद अच्छी रही थी। हालांकि अब टीम को पिछले तीन मैचों में दो हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में टीम एक बार फिर से जीत की पटरी पर आने को बेताब होगी। वहीं अगर KKR की बात करें तो KKR ने CSK के खिलाफ पिछले मुकाबले में जीत हासिल की थी जिससे टीम का मनोबल सातवें आसमान पर है।

PBKS vs KKR हेड टू हेड रिकॉर्ड

अगर हम आईपीएल के इतिहास में हुए PBKS vs KKR के मुकाबलों की बात करें तो कुल 33 मुकाबले हुए हैं जिनमें से 21 मुकाबलों में KKR ने बाजी मारी है जबकि पंजाब को सिर्फ 12 मैचों में जीत हासिल हुई है। जबकि हाल के हुए मुकाबलों को देखें तो पंजाब के पिछले तीन मुकाबलों में दो में जीत हासिल की है।

PBKS vs KKR में कौन जीतेगा मुकाबला

PBKS vs KKR के बीच अगर जितने वाली टीम की बात करें तो यह बोलना बेहद ही मुश्किल होगा कि कौन सी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी। हालांकि पंजाब का घरेलू मैदान होने के कारण फायदा मिलता दिखाई दे रहा है। पंजाब की टीम से युवा बल्लेबाज प्रियांश और कप्तान श्रेयस अय्यर तगड़ी बल्लेबाजी कर रहे हैं, हालाँकि पंजाब के गेंदबाज पिछले तीन मैचों से कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं और लगातार 200 से अधिक रन खा रहे हैं। पंजाब को अगर जीत दर्ज करनी है तो अपनी गेंदबाजी को और ज्यादा मजबूत करना पड़ेगा। वहीं अगर कोलकाता कि बात करें तो KKR की टीम अपने सलामी बल्लेबाजों की फॉर्म से चिंतित जरुर होगी पर टीम के फिनिशर और मध्यक्रम बल्लेबाज काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे टीम का मनोबल काफी ज्यादा मजबूत दिखाई दे रहा है।