IPL 2025 Dhoni Big Call Ashwin Out Marsh Back Lucknow Vs Chennai Playing XI Pitch Report : आज लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स जब घरेलू टीम लखनऊ के सामने उतरेगी तो चेन्नई का लक्ष्य होगा कि टीम में बदलाव करके जीत का संयोजन तलाश करना। वहीं लखनऊ की टीम अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। IPL 2025 में चेन्नई इस बार बेहद खराब खेल रही, न ही CSK के बल्लेबाज फॉर्म में है और न ही CSK के गेंदबाज विकेट चटका पा रहे हैं। ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली CSK आज ऐसा संयोजन तलाश करेगी जो CSK को जीत दिला सकें। रुतुराज की गैर मौजूदगी में सलामी बल्लेबाज रचिन और कॉन्वे को एक अच्छी पारी खेलनी होगी, वहीं तीसरे नंबर पर रुतुराज की जगह बैटिंग करने आ रहे राहुल त्रिपाठी को भी जीत हासिल करने के लिए अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा। CSK की टीम अपने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी।
IPL 2025 में लखनऊ की निगाहों चौथी जीत पर
ऋषभ पंत की अगुवाई में लखनऊ की टीम ने IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। LSG के बल्लेबाजों ने इस सीजन अब तक धाकड़ बल्लेबाजी की है। वहीं अगर लखनऊ के गेंदबाजों की बात करें तो कई प्रमुख गेंदबाजों के चोटिल होने के बावजूद टीम ने काफ़ी शानदार प्रदर्शन किया है। इस समय लखनऊ की टीम का हौसला सांतवें आसमान पर है। CSK के खिलाफ इस मुकाबले में मिचेल मार्श वापसी कर सकते हैं जो पिछले मैच में अपनी बेटी के बीमार होने के कारण खेल नहीं पाए थे।

LSG vs CSK Playing 11 Prediction
LSG टीम : ऋषभ पंत (कप्तान), मार्करम, पूरन, आयुष, डेविड मिलर, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, आकाश दीप
इम्पैक्ट खिलाड़ी : दिग्वेश राठी
CSK टीम : रचिन रविंद्र, डेविन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, अश्विन, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), नूर अहमद, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद
इम्पैक्ट खिलाड़ी : मथीशा पथिराना