Dhoni लेंगे बड़ा फैसला, कोलकाता के बाद हार के बाद इन 3 खिलाड़ियों को टीम से बाहर करेगी चेन्नई

Author Picture
By Sudhanshu TiwariPublished On: April 12, 2025
Dhoni Will Take Big Decision, Chennai Will Drop These 3 Players from Playing XI After KKR Match

Dhoni Will Take Big Decision, Chennai Will Drop These 3 Players from Playing XI After KKR Match : IPL 2025 में लगातार 4 हार के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद धोनी की कप्तानी में KKR के खिलाफ खेलने उतरी चेन्नई की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद टीम में बदलाव की चर्चा जोरों पर है। आपको याद दिला दें कि चेन्नई की लगातार यह पांचवीं हार है। चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर मात्र 103 रन ही बना पाई, जिसे KKR की टीम ने आसानी से 11वें ओवर में हासिल कर लिया। वहीं इस हार के बाद चेन्नई की टीम में बदलाव की मांग होने लगी है, आईये आपको बताते हैं कि चेन्नई आगामी 14 अप्रैल को LSG के खिलाफ होने वाले मैच में किन खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकती है।

क्या Dhoni करेंगे विजय शंकर को बाहर?

विजय शंकर अभी तक खेले गये कुल 5 मुकाबलों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। वहीं KKR के खिलाफ मैच में उन्हें 2 जीवनदान भी मिले थे उसके बाद विजय शंकर मात्र 29 रन ही बना सके।

रचिन रविंद्र का भी कटेगा पत्ता

IPL 2025 से पहले खत्म हुई चैपियंस ट्रॉफी 2025 में रचिन रविंद्र ने सबसे ज्यादा रन बनाये थे जिससे CSK के फैंस को लगा था कि आईपीएल में भी उनका बल्ला जमकर बोलेगा, पर अभी तक ऐसा हुआ नहीं। अभी तक खेले गये कुल 5 मुकाबलों में रचिन सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए हैं। अब टीम मैंनेजमेंट उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकती है।

अश्विन की भी विदाई तय

Dhoni Will Take Big Decision, Chennai Will Drop These 3 Players from Playing XI After KKR Match
Dhoni Will Take Big Decision, Chennai Will Drop These 3 Players from Playing XI After KKR Match

KKR के खिलाफ मिली हार के बाद Dhoni को अपने फेवरेट खिलाड़ी रवि अश्वनी को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर करना पड़ सकता है। दरअसल, अभी तक खेले गये कुल 5 मुकाबलों में अश्वनी न तो गेंद से कोई खास प्रदर्शन कर पाए हैं और न ही बल्लेबाजी से कोई छाप छोड़ पाए हैं, ऐसे में ऐसे कई युवा हैं जो अश्वनी की जगह लेकर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। KKR के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में अश्वनी ने बेहद ही खराब गेंदबाजी की और 3 ओवर में 10 की औसत से 30 रन लुटाये थे, जिसके बाद उनकी विदाई तय मानी जा रही है।