साउथ के मशहूर एक्टर सूर्या के सिर में लगी चोट, रुक गई फिल्म की शूटिंग, जाने कैसी है हालत

ravigoswami
Published on:

अक्सर फिल्मी सितारों को अपनी हेल्थ का शूटिंग करते हुए काफी ध्यान रखना होता है। कई बार एक्टर्स को फिल्म का कोई सीन करते हुए चोट लग जाती है। खासकर एक्टर्स कोई एक्शन सीन करते हुए बहुत केयरफुल रहते हैं। लेकिन साउथ के इस एक्टर के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, शूटिंग करते वक़्त साउथ के मशहूर अभिनेता सूर्या के सर पर चोट लग गई। जिसकी वजह से शूटिंग रुक गई।

इस खबर को सुनने के बाद एक्टर के फैंस काफ़ी चिंतित हैं। बता दें की अपनी आने वाली फिल्म ‘सूर्या 44’ की शूटिंग के दौरान सिर में चोट लग गई है। फिल्म के निर्माता राजासेखर पांडीयन ने इसी बीच चोट की खबर राजासेखर पांडीयन ने X पर फैंस को सूर्या की हालत के बारे में अपडेट दिया। उन्होंने लिखा की “प्रिय #AnbaanaFans, ये एक मामूली चोट थी। कृपया चिंता न करें, सूर्या अन्ना पूरी तरह से ठीक हैं, आपकी सारी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के साथ।”