“SORRY पता नहीं था यह कोरोना की दवाई है”, यह लिख लौटा दी चोरी की पूरी वैक्सीन

Share on:

देश में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा था ऐसे में चारो तरफ दवाइयों और इंजेक्शन की मारामारी चल रही है, इसी बीच एक चौका देने वाला सामने आया है, जो सुनने में काफी अजीब भी है, दरअसल हरियाणा के जींद में सिविल अस्पताल बीते रात कोरोना वैक्सीन की बड़ी मात्रा में चोरी कर ली, लेकिन आज उस चोर को न जान क्या हुआ कि उसने वो चोरी की साड़ी वैक्सीन वापस लौटा दी।

बता दें कि करीब इस अस्पताल में कल रात एक चोर ने करीब 12 बजे कोरोना वैक्सीन तो चुरा ली लेकिन आज गुरुवार को इस चोर ने सिविल लाइन थाने के बाहर एक चाय वाले को सारी दवाएं लौटा गया इतना ही नहीं इस चोर ने इसे वैक्सीन इ बैग में एक लेटर भी लिखा उसमे लिखा था कि- “सॉरी मुझे पता नहीं था कि ये कोरोना की वैक्सीन है।”

इस चोर ने जो बैग वापस लौटाया है उसमे वैक्सीन कोविशील्ड की 182 वाइल और कोवैक्सीन की 440 डोज मिल ही है साथ ही इस मामले में जींद पुलिस के डीएसपी जितेंद्र खटकड़ ने बताया कि- “बीती रात करीब 12 बजे सिविल अस्पताल से कोरोना की कई डोज़ चोरी हो गई थी. लेकिन गुरुवार को दिन में करीब 12 बजे चोर सिविल लाइन थाने के बाहर चाय की दुकान पर बैठे बुजुर्ग के पास पहुंचा और उसे एक थैला सौंपते हुए कहा कि ये थाने के मुंशी का खाना है, थैला सौंपते ही चोर वहां से फरार हो गया।”