Online Fraud : इंदौर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही जारी, ठगी के 20 लाख 65 हजार कराएं वापस

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 2, 2022

इंदौर : पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले आरोपीयों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(क्राइम) श्री राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त (क्राईम ब्राँच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है ।

क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल की टीम द्वारा आवेदक नवनीत हार्डिया निवासी पिपल्याराव इंदौर जो की एक कीटनाशक दवाईयों के निर्माण कर कम्पनी चलाते है से फ्राड की संपुर्ण जानकारी लेकर जांच की गई, जिसमे ज्ञात हुआ कि ठग द्वारा केमिकल फुड एवं फर्टिलाइजर कम्पनी का फर्जी प्रतिनिधी बनकर आवेदक के व्यवसाय से संबंधीत जानकारी पहले से प्राप्त कर आवेदक को व्हाट्सएप पर उसकी कम्पनी के आवश्यक केमिकल प्रोडक्ट्स आधे भाव मे खरीदने का लालच देकर आवेदक को कपंनी के फर्जी दस्तावेज भेजकर आवेदक को झूठे विश्वास मे लेकर बगैर केमिकल सामाग्री भेजे, आवेदक नवनित हार्डिया से 20 लाख 65 हजार रूपये ठग द्वारा खाते मे ट्रांसफर करवाने के उपरान्त आवेदक को ट्रांसपोर्ट किये माल के बिल व फर्जी फोटो भेजकर गुमराह करता रहा व आवेदक से ठगे पैसो को किसी अन्य बैंक के खाते मे ट्रांसफर कर आवेदक के साथ ठगी की गई थी।

Online Fraud : इंदौर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही जारी, ठगी के 20 लाख 65 हजार कराएं वापस

जिसमे तत्काल क्राईम ब्रांच इंदौर की फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल से उनि संध्या उरमलिया एवं आरक्षक अंकित दास द्वारा त्वरित कार्यवाही कर संबंधित बैंक से संपर्क कर आवेदक की आहरित संपूर्ण 20 लाख 65 हजार रूपये की राशि आवेदक के बैंक खाते में सकुशल वापस कराये गये।

आवेदक नवनीत हार्डिया द्वारा 20,65,000/– रुपए जैसी बडी रकम वापस प्राप्त होने पर क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा कराए गए रिफंड पैसो के लिए, इंदौर पुलिस को धन्यवाद दिया गया ।

आमजन को सूचित किया जाता है की किसी भी अंजान व्यक्ति द्वारा व्हाट्सप पर आपके व्यापार से संबंधित कोई भी सामग्री सस्ते दामो पर मिलने संबंधी मेसेज प्राप्त होन पर जल्दबाजी मे विश्वास करके कोई व्यपारिक लेन-देन ना करे अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते है। इस प्रकार की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने पर दे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित साइबर हेल्पलाइन 704912-4445 पर सूचित करे।