देश में ओमिक्रॉन के अब तक 21 मामले दर्ज, इन राज्यों में बढ़ी सख्ती

Share on:

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामलों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. जानकारी के अनुसार, ओमिक्रॉन के रविवार को 17 और नए केस मिले हैं. इनमें से सबसे ज्यादा मामले जयपुर से दर्ज किए गए हैं. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में भी पहला केस दर्ज हो गया है.

दूसरी ओर महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सात मामले दर्ज किए गए हैं. ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के बीच अमेरका और ब्रिटेन ने विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट का नियम सख्त कर दिया है.

वहीं, कर्नाटक में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. यहां करीब 69 छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, चिकमगलुरु जिले में नवोदय विद्यालय में 40 छात्र/शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.