गंदे फर्श पर बैठने पर मम्मी मारती है, पीएम मोदी से एक मासूम बच्ची ने की रिक्वेस्ट

रोजाना केंद्र सरकार को अपने अलग-अलग विभागों में कई शिकायतें मिलती हैं। वहीं, लोग पीएम मोदी से भी अपनी शिकायत कर समस्या का समाधान पाते हैं। कई लोगों की परेशानियों को ऑनलाइन शिकायत करने पर भी समाधान किया जाता है। वहीं, इसी क्रम में एक बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीरत नाम की मासूम पीएम मोदी से कंप्लेन करते हुए रिक्वेस्ट कर रही है कि मोदी जी प्लीज हमारे स्कूल को ठीक करवा दीजिए, हमें रोज गंदी जमीन पर बैठना पड़ा है। वहीं, टाट पर बैठने पर भी हमारी यूनिफॉर्म गंदी हो जाती है तो स्कूल को बढ़िया बनवा दीजिए।
अपनी वीडियो में सीरत ने मोदी जी को नमस्कार करते हो हुए कहा कैसे हो आप? मेरा नाम सीरत नाज है और मैं यहां, लोहिया मल्हार गांव में रहती हूं। मुझे एक बात बोलनी है आपको। मैं यहां के सरकारी स्कूल में पढ़ती हूं। आप रोजाना सबकी बात सुनने है तो आज मेरी भी सुनो। इसके बाद सीरत ने फोन के कैमरा को घुमाकर अपने को स्कूल की दुर्दशा दिखाई। पीएम मोदी से अपनी शिकायत करते हुए सीरत ने कहा कि यह हमारे प्रिंसिपल का ऑफिस है, यहां का फर्श भी कितना गन्दा हुआ है। यहां हमें नीचे बैठाते हैं। प्लीज आप मोदी जी अच्छा स्कूल बनवा दो। इतनी गन्दी फर्श है की हमारी यूनिफॉर्म गंदा हो जाता है फिर मम्मी डांटती है।
Please @narendramodi ji listen to the request of this school going girl from hilly region of lohai area of Tehsil lohai malhar of district kathua.@NirmalSinghBJP @districtadmkat1 @OfficeOfLGJandK @manojsinha_ pic.twitter.com/i5TlITgYJF
— Mohit Gupta (@factual_dogra) March 31, 2023
संबंधित खबरें -
आपको स्कूल की बड़ी बिल्डिंग दिखाती हूं। यहां कितनी गंदी बिल्डिंग है। मैं आपको अंदर से दिखाती हूं। वहां बाहर हमारी क्लास लगती हैं। यहां देखो आप कितना गन्दा फर्श है। आपसे प्लीज मैं रिक्वेस्ट कर रही हूं कि आप यहां पर अच्छा टॉयलेट और अच्छा स्कूल बना दो। यहां देखो कितना गन्दा फर्श है । हमें यहां टाट पर बैठना होता है। इससे हमारी ड्रेस गंदी हो जाती है और फिर मम्मी मारती है। इसलिए एक अच्छा सा स्कूल बनवा दो ना प्लीज़।