श्रियांशी परदेशी को म.प्र. का खेल सम्मान विक्रम पुरस्कार

Share on:

धर्मेश यशलहा

सरताज अकादमी की पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी इंदौर की श्रियांशी परदेशी को मप्र.शासन ने वर्ष 2021 के लिए राज्य के सर्वोच्च खेल सम्मान विक्रम पुरस्कार देने की घोषणा की है,वर्ष 2021के राज्य खेल पुरस्कारों की घोषणा 19नवम्बर को की गई,12 खिलाडियों को विक्रम पुरस्कार और 9खिलाडियों को एकलव्य पुरस्कार दिया गया हैं, इंदौर के 5खिलाडियों को विक्रम और 2 खिलाडियों को एकलव्य पुरस्कार मिलेगा,3प्रशिक्षकों को विश्वामित्र पुरस्कार दिया गया है

श्रियांशी परदेशी को अर्ध रात्रि में जब बधाई देते हुए यह जानकारी दी गई तो वह बहुत खुश हुई, 24वर्षीय श्रियांशी ने स्मैश को बताया कि मुझे विक्रम पुरस्कार मिलेगा, यह आपसे ही मालूम हुआ है, मुझे इस घं का लम्बे समय से इंतजार था, श्रियांशी परदेशी, सरताज अकादमी की पूर्व खिलाड़ी हैं, जब वे 10 वर्ष बालिका में देश की नंबर एक खिलाड़ी थी, तब मेरी ही ट्रेनी थी, सरताज अकादमी के नारायण बाग बाल विकास केंद्र में ही मुझसे (धर्मेश यशलहा) प्रशिक्षण लिया, श्रियांशी इस समय पश्चिम-मध्य रेलवे, भोपाल में पदस्थ हैं, देश की सीनियर (महिला) नंबर एक खिलाड़ी रहे चुकी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्रियांशी कोरोना काल के पहले अनेक वर्षों से गोपीचंद एकेडमी हैदराबाद में थी,वे इस समय अखिल भारतीय रेलवे बैडमिंटन विजेता हैं, श्रियांशी ने बताया कि वह 25 से 29 नवम्बर तक नईदिल्ली में होनेवाली अखिल भारतीय अंतर रेलवे बैडमिंटन स्पर्धा में हिस्सा लेगी

Also Read – MP Weather : इन जिलों में जारी हुआ तेज बारिश का अलर्ट, इस दिन से बढ़ेगी ठंड, पढ़े मौसम विभाग का पूर्वानुमान

पेट्रोलियम अंतर इकाई बैडमिंटन में इंडियन आइल विजेता

मप्र के सौरभ वर्मा 41वीं पेट्रोलियम खेल मंडल अंतर इकाई बैडमिंटन स्पर्धा में उपविजेता रही ओ एन जी सी (प्राकृतिक राष्ट्रीय गैस निगम)से खेले, एच एस प्रणोय और बी साईंप्रणीत भी इसी टीम में हैं, गुवाहाटी असम में हुई इस स्पर्धा के पुरुष टीम मुकाबले में इंडियन आइल विजेता रहा,भारत पेट्रोलियम को तीसरा स्थान मिला, गुवाहाटी में 5 खेलों बैडमिंटन,फुटबॉल, कैरम, बास्केटबॉल और वालीबाल के मुकाबले हैं,

राष्ट्रीय सब जूनियर 13वर्ष आयु बैडमिंटन स्पर्धा लखनऊ

योनेक्स सनराइज 34वीं राष्ट्रीय सब जूनियर 13 वर्ष आयु बैडमिंटन स्पर्धा का उदघाटन उप्र के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया, भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) लखनऊ के ईडी संजय सारस्वत, भारतीय बैडमिंटन संगठन सह सचिव ओमार रशीद, बिहार बैडमिंटन संगठन सचिव के एन जायसवाल, जम्मू कश्मीर बैडमिंटन संगठन सचिव बलवीर जामवाल, उप्र बैडमिंटन संगठन सचिव सुधर्मा सिंह और कोषाध्यक्ष आंनद खरे भी मौजूद थे,
उप्र के दिव्यांश सिंह और सार्थक सोम ने 13वर्ष बालक एकल के तीसरे दौर में प्रवेश किया, दिव्यांश 17 नवम्बर को ही नोएडा में 11वर्ष बालकों में पहला राष्ट्रीय बैडमिंटन विजेता बना है, सार्थक सोम ने दूसरे दौर में सातवें क्रम के तमिलनाडु के दर्शन महेश कुमार को 21-16, 21-16से हराया,

मप्र की एकल में चुनौती समाप्त

मप्र की कनिका जाट और उर्जा पटेल ने 13वर्ष बालिका युगल के दूसरे दौर में जगह बनाई,एकल में मप्र के चारों खिलाड़ी दूसरे दौर में ही हार गए, 13वर्ष बालक एकल के दूसरे दौर में पहले क्रम के महाराष्ट्र के यश गौरव सिन्हा ने मप्र के जसराज सिंह सलूजा को 21-17 ,21-10 से और दूसरे क्रम के दिल्ली के रियान मल्हान ने मप्र के मेधांश शर्मा को 21-9,21-4 से आसानी से हरा दिया, इंदौर की कनिका जाट 13वर्ष बालिका एकल के दूसरे दौर में मिजोरम की झोरामथारि रेनतालेई से 49मिनट के संघर्ष में 21-19,18-21,15-21से पराजित हुई,मप्र की उर्जा पटेल, उप्र की दिव्यांशी गौतम से 8-21,6-21से 21मिनट में हार गई, पहले दौर में सभी को बाय मिला था, 13वर्ष बालिका युगल के पहले दौर में मप्र की कनिका जाट और उर्जा पटेल ने मिजोरम की लालरेम्पुई खावलहरिंग और झोराम्थारि रेन्थलेल को 21-18, 21-9 से हराया

एन से और शी युकी फाइनल में

आस्ट्रेलियन खुली सुपर-300 बैडमिंटन स्पर्धा में दक्षिण कोरिया की एन से युंग और इंडोनेशिया की ग्रेगोरिआ मरिस्का तुनजुंग महिला एकल फाइनल में हैं, सिडनी में हो रही स्पर्धा में पुरुष एकल फाइनल चीनी शी युकी और लु गुआंग झु के बीच हैं, सेमीफाइनल में पहले क्रम की एन से युंग ने तीसरे क्रम कीगोरि थाईलैंड की पोर्नपवी चोचुवोंग को 21-16,21-11से हराया, एन की पोर्नपवी पर पांचवें मुकाबले में पांचवीं जीत हैं, विश्व नंबर 19 ग्रेगोरिआ मरिस्का तुनजुंग ने सातवें क्रम की चीन की हान युई को 18-21 ,21-16 ,21-14 से हराकर उलटफेर किया, पुरुष एकल सेमीफाइनल में चीन के शी युकी ने विश्व नंबर 15 जापान के कोदाई नाराओका को 21-16, 16-21,21-19से सवा घंटे में और विश्व नंबर 19 लु गुआंग झु ने मलेशिया के नग त्झे योंग को 21-18,21-15से हराया, पुरुष युगल और महिला युगल में भी चीन की एक-एक जोड़ी फाइनल में हैं,महिला युगल के सेमीफाइनल में विश्व नंबर 14 थाईलैंड की बेन्यापा और नुन्ताकर्न एइम्सार्द बहनों ने पांचवें क्रम की दक्षिण कोरिया की जेओंग ना एयुन और किम हयी जेओंग को 21-19,21-18से हराकर उलटफेर किया, जेओंग,किम वोन हो के साथ मिश्रित युगल के फाइनल में हैं, मिश्रित युगल का फाइनल कोरियाई जोड़ी के बीच ही हैं