ब्लैक फंगस को लेकर एक्शन में शिवराज सरकार, MP को मिले आज 2000 इंजेक्शन

Ayushi
Published on:
MP News

देश में अभी कोरोना की दूसरी लहर ने पहले से ही तांडव मचा रखा है। ऐसे में एक और नया संक्रमण लोगों की चिंता बढ़ा रहा है। जी हां इस संक्रमण का नाम है काला फंगस यानि कि म्यूकरमाइकोसिस। यह संक्रमण भी कोरोना मरीजों को अपना शिकार बना रहा है। इससे संक्रमित होने वालो के कई मामले मध्यप्रदेश से भी सामने आ रहे है।

ऐसे में प्रदेश के CM शिवराज ने आज सनफार्मा कंपनी के प्रमुख दिलीप सांघवी से की फोन पर चर्चा कर ब्लैक फंगस के उपचार हेतु एंटीफंगल इंजेक्शन की आपूर्ति के संबंध में की बात की थी। जिसके बाद आज सन फार्मा से 2000 इंजेक्शन प्रदेश को मिले हैं। इन इंजेक्शन को लेकर सरकार का स्टेट प्लेन गुजरात से ग्वालियर पहुंचा है।

जबकि ग्वालियर में 300 इंजेक्शन की आपूर्ति की गई है। वहीं दूसरे जिलों में सड़क मार्ग के जरिए इंजेक्शन की आपूर्ति हो रही है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिन जिलों में ब्लैक फंगस के मरीज सामने आए हैं, वहां पर इंजेक्शन की सप्लाई की जा रही है। बता दे, कई जगह पर इंजेक्शन पहुंच चुके हैं और कई जिलों में शाम तक इस इंजेक्शन की सप्लाई हो जाएगी।