शिवराज सरकार ने जेल के कैदियों को दिया तोहफा,अब मिलेंगे इतने रुपये

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 12, 2023

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने जेल में बंद कैदियों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों के पारिश्रमिक में बहुत जल्दी वृद्धि की जायेगी।

दरअसल, प्रदेश में अभी तक कुशल कैदियों को 120 रुपये मिलते थे। जिसे बढ़ाकर 154 रूपए कर दिया गया और अकुशल कैदियों को ₹72 की जगह अब 92 रुपये दिए जाएंगे। बता दें इस समय प्रदेश की सभी जेलों में लगभग 21 हजार कैदी सजा काट रहे हैं। इसके साथ ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बीतें दिन 2 लोगों को एनआईए ने हिरासत में लिया था। जिसके बाद उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है, नोटिस देकर सभी को बेंगलुरु बुलाया गया है।

Also Read : LPG Price: फिर सस्ता हुआ LPG Cylinder, अब सिर्फ़ इतने में मिलेगा..

इसके अलावा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 13 मार्च को भोपाल में कांग्रेस के राज भवन घेराव को लेकर तंज कसते हुए कहा घेराव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कमलनाथ 4 दिन से दुबई में रहकर आंदोलन की रूपरेखा बना रहे हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी का कहना है कि कमलनाथ के नेतृत्व में कल बड़ा प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमें प्रदेश प्रभारी समेत सभी वरिष्ठ नेता प्रदर्शन में शामिल होंगे।