देश में इन दिनों कोरोना के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऐसे में केंद्र सरकार एक्शन में चल रही है। हाल ही में केंद्र की और से 8 राज्यों को एक चिट्ठी लिखी गई है। वहीं, केंद्र की ओर यह भी कहा गया है कि कोरोना के लेकर हमें सख्त निगरानी रखने की जरूरत है। केंद्र के स्वास्थ सचिव राजेश भूषण ने कोरोना महामारी पर नजर रखने के लिए केंद्र शासित प्रदेश के साथ 8 राज्यों में दिल्ली, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान , हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के स्वास्थ सचिवों को पत्र लिखा है।
केंद्रीय स्वास्थ सचिव ने पत्र में कहा है कि पैंडेमिक अभी खत्म नहीं हुआ है। किसी भी तरीके की ढिलाई हमें नहीं करनी है, क्योंकि ढिलाई से अभी तक के पैंडेमिक के मैनेजमेंट को प्रभावित कर सकता है। आगे स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि हॉस्पिटल में अभी तक मरीजों की संख्या कम बनी हुई है। वहीं, ऐसे में जिन प्रदेशों और जिलों में कोविड केस की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है। उनके संक्रमण को स्थानीय स्तर पर प्रसार होने से रोकने के लिए कदम उठाएं।
Union Health Secretary Rajesh Bhushan writes to Chief Secretary/Principal Secretary/Secretary (Health) of eight States/UTs (Delhi, Tamil Nadu, Uttar Pradesh, Haryana, Karnataka, Kerala, Maharashtra and Rajasthan) on strengthening #COVID19 surveillance
— ANI (@ANI) April 21, 2023
आगे स्वास्थ सचिव ने कहा कि जहां पर ज्यादा मामले सामने आ रहे हो, कोरोना के मामलों में आए दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही हो, तो उन्हें उन राज्यों और जिलों में ज्यादा पैनी नजर रखने की जरूरत है। वहीं, ऐसी जगहों पर जरूरी पब्लिक हेल्थ केयर को लेकर काम करने की आवश्यकता है, जिससे शुरुआती स्तर पर ही कोरोना मामलों को कंट्रोल कर रोका जा सकें।
आपको बता दें कि 10 % से ज्यादा कोरोना के मामले का पॉजिटिविटी रेट उतर प्रदेश का एक जिला, तमिलनाडु के 11 जिले, राजस्थान के 6 जिले, केरल के 14, महाराष्ट्र के 8 और दिल्ली के 11 जिले हैं। इस कारण केंद्र ने सभी राज्यों के जिलों को कोविड के लिए अच्छे से निगरानी रखने और इन्फ्लूएंजा जैसे बीमारियों और ऐसी कई सांस लेने संबंधी बीमारियों में नजर रखने को कहा है।