भारत के लिए 17 सितंबर के दिन बहुत ही खास होने वाला है, क्योंकि 17 सितंबर को नामीबिया से 8 चीते भारत आएंगे। सभी चीतों को स्पेशल चार्टर फ्लाइट से ग्वालियर लाएंगे फिर हेलिकॉप्टर के जरिए मध्यप्रदेश स्थित कूनो नेशनल पार्क में लाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर चीतों के लिए बनाए गए बाड़े में सभी चीतों को छोड़ेंगे। नामीबिया से चीतों को ला रहा यह चार्टर प्लेन 16 सितंबर की रात को भारत के लिए रवाना होगा। कुनो नेशनल पार्क में चीतों के आने से लोगों में खुशी है। अब टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा और बड़ी संख्या में लोग इन्हें देखने पहुचेंगे।
कूनो नेशनल पार्क भारत के मध्य प्रदेश में है और 1981 में इसका निर्माण हुआ था। 2018 में इसे राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा दिया गया। यह पार्क 750 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए यह जगह किसी कश्मीर से कम नहीं है। खासकर यहां पर कहीं विशाल मैदान है जोकि अन्य कई नेशनल पार्क से भी बहुत बड़े हैं। यहीं वजह इसे खास बनाती हैं। कूनो नेशनल पार्क की कई खूबसूरत तस्वीर सामने आई है जिसे देखने के बाद आप यहां जाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।
#WATCH | First look of Cheetahs that will be brought from Namibia to India on 17th September at KUNO National Park, in Madhya Pradesh pic.twitter.com/HOjexYWtE6
— ANI (@ANI) September 16, 2022
पार्क में मौजूद है कई प्रजातियां
कुनो नेशनल पार्क यह पार्क वन्य जीवों के लिए सबसे खास और सुगम स्थान है। यह कई तरह कब जीव जंतु है और जीवों की कई प्रजातियां भी है। जिसमें चौसिंघा या चौसिंघा, चित्तीदार हिरण या चीतल, सांभर, बार्किंग हिरण या काकड़, नीलगाय या नीला बेल, काला हिरण, तेंदुआ, भारतीय गलेज या चिंगारा, गोड या भारतीय बायसन, जंगली कुत्ता या ढोले, भारतीय भेड़िया, सियार, धारीदार लकड़बग्घा, भालू, जंगली सूअर, जंगली बिल्ली, आम पाम सीविट,डेजर्ट कैट, लोमड़ी, छोटा भारतीय नेवला, भारतीय खरगोश, रूडी नेवला, भारतीय खरगोश, छोटे भारतीय कस्तूरी बिलाव आदि जैसी कई प्रजातियां मौजूद है।
Must Read- चीन की 42 मंजिल इमारत में लगी भीषण आग, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो
ऐसे पंहुचे नेशनल पार्क
अगर आप भी कुनो नेशनल पार्क जाना चाहते है तो आपको ग्वालियर के लिए फ्लाइट लेना होगी। यहां पर आने के लिए कोटा, जयपुर, ग्वालियर शहरों में भी हवाई अड्डे हैं, जिनसे जयपुर में भारत के विभिन्न हिस्सों के लिए फ्लाइट कनेक्टिविटी अच्छी है। वही अगर ग्वालियर, कोटा, जयपुर, सवाई माधोपुर, झांसी निकटतम रेलवे स्टेशन है। यहां से कूनो नेशनल पार्क के लिए ट्रेन मिल जाती है।
नेशनल पार्क में रुकने के लिए यहां करे स्टे
कूनो नेशनल पार्क रुकने के लिए मैनेजमेंट के पास चार रेस्ट हाउस है। जहां पर टूरिस्ट ठहर सकते हैं। हालांकि आपको यहां रुकने के लिए एडवांस बुकिंग कराना होगी, बुकिंग करने के लिए कुनो नेशनल पार्क के ऑफिस में फोन करके रेस्ट हाउस की बुकिंग कर सकते हैं। सरकार के पास मध्य प्रदेश टूरिज्म का रिजॉर्ट है, जहां पर आसानी से कमरा बुक हो जाता है।